उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव बोले- विपक्षी दल मायावती को घोषित करें पीएम पद का उम्मीदवार - शिवप्रसाद यादव टारगेट सपा

इटावा में पूर्व विधायक और सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने (Sarvajan Sukhay Party Shivprasad Yadav) आगामी लोकसभा चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर ईटीवी भारत से बात की.

पे्िप
्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 1:02 PM IST

शिवप्रसाद यादव ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

इटावा :पूर्व विधायक औरसर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीतियों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बसपा मुखिया मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की वकालत की. कहा कि सपा की सरकार में समाजवादी सांड़ लोगों के घरों में घुस जाते थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 7-8 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी. पार्टी कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने कहा कि किसान अपना अनाज बेचने जाता है तो उसको एमएसपी नहीं मिलती है, पंजाब और हरियाणा में 100% एमएसपी मिलती है. अगर हम सरकार में आते हैं तो उत्तर प्रदेश के किसानों को भी 100% एमएसपी दिलाने का कार्य करेंगे. सरकार गरीबी तो दूर नहीं कर रही है लेकिन खैरात बांटकर उनको नकाराने का काम कर रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि जो बेरोजगार हैं, उनको रोजगार दिया जाए. पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ और भी जो 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध हैं, उन सभी को 25 हजार रुपए पेंशन मिलनी चाहिए. सरकार ने जो अग्निवीर योजना लागू की है वह एकदम गलत है. अधिकांश ओबीसी, एससी-एसटी और किसानों के बेटे सेना में जाते हैं. अगर हम सरकार में होंगे तो निश्चित तौर पर इस योजना को खत्म करके पुरानी व्यवस्था को बहाल करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आउटसोर्सिंग के द्वारा भर्ती कर रही है जो कि गलत है. सीधे सरकारी नौकरी पर भर्ती करनी चाहिए. ओबीसी और एससी के लोग भाजपा की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं. सरकार रहने के दौरान सपा के लोग खुराफात करते थे, घर लूट लेते थे. ट्रैक्टर लूट लेते थे, मोटरसाइकिल लूट लेते थे. इसलिए डर कर सीने पर पत्थर रखकर ओबीसी ने भाजपा का साथ दिया. हम इस वातावरण को ठीक करेंगे. हम एक बीच की धारा को लेकर चलेंगे. ओबीसी और एससी को लेकर चलेंगे और समता मूलक समाज को बनाने का काम करेंगे. अगर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देनी है तो देश के सभी विपक्षी दलों को बहन मायावती को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. उनके जैसा परिपक्त संविधान के अनुरूप कार्य करने वाला नेता पूरे हिंदुस्तान में नहीं है. बहन जी की सरकार में दंगे नहीं हुए. उनके मंत्रिमंडल में हर जाति-बिरादरी के लोगों को स्थान मिला.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे बदायूं, एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के साथ जनसभा को करेंगे संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details