इटावा :पूर्व विधायक औरसर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीतियों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बसपा मुखिया मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की वकालत की. कहा कि सपा की सरकार में समाजवादी सांड़ लोगों के घरों में घुस जाते थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 7-8 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी. पार्टी कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ने कहा कि किसान अपना अनाज बेचने जाता है तो उसको एमएसपी नहीं मिलती है, पंजाब और हरियाणा में 100% एमएसपी मिलती है. अगर हम सरकार में आते हैं तो उत्तर प्रदेश के किसानों को भी 100% एमएसपी दिलाने का कार्य करेंगे. सरकार गरीबी तो दूर नहीं कर रही है लेकिन खैरात बांटकर उनको नकाराने का काम कर रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि जो बेरोजगार हैं, उनको रोजगार दिया जाए. पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ और भी जो 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध हैं, उन सभी को 25 हजार रुपए पेंशन मिलनी चाहिए. सरकार ने जो अग्निवीर योजना लागू की है वह एकदम गलत है. अधिकांश ओबीसी, एससी-एसटी और किसानों के बेटे सेना में जाते हैं. अगर हम सरकार में होंगे तो निश्चित तौर पर इस योजना को खत्म करके पुरानी व्यवस्था को बहाल करेंगे.