भरतपुर/डीग: अभी तक आम आदमी, नेता और अधिकारियों से आनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब साइबर ठग बैंक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे. डीग जिले के थाना सीकरी के पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को एक अज्ञात एप की लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया. बैंक मैनेजर के खाते से ठग ने 2 लाख रुपए पार कर लिए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल 2024 को सीकरी थाना क्षेत्र की पीएनबी बैंक शाखा बेर्रू के मैनेजर देशराज मीणा पुत्र नंदराम मीणा ने मामला दर्ज कराया कि 20 मार्च को पीएनबी के ग्रुप में किसी अज्ञात ठग ने एक एप का लिंक भेजा. देशराज मीणा ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो बैंक खाते से 2 लाख रुपए कट गए. ये रुपए किसी अज्ञात ठग ने निकाल लिए.
पढ़ें: सस्ते दामों पर ब्रांडेड जूते और अन्य सामान बेच सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, 4 साइबर ठग गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद आईटी सेल की मदद से आरोपी के बारे में पड़ताल की गई. उसकी लोकेशन उप्र के कानपुर की आई. इस पर 17 नवंबर को थाने के एएसआई नवल किशोर को पुलिस टीम के रवाना किया गया. पुलिस ने पड़ताल के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी वांछित आरोपी आशुतोष अवस्थी (48) पुत्र बाबूराम अवस्थी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल, आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है.
गौरतलब है कि आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. शातिर ठग सस्ती कीमत में ऑनलाइन वाहन बेचना, जॉब दिलाने, अज्ञात लिंक भेजकर आदि माध्यमों से भोले भाले लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. डीग जिले के मेवात क्षेत्र के अलावा देश के अलग अलग हिस्सों से भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस समय-समय पर लोगों को साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए जागरूक भी करती है. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार भी करती है, लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं.