राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर सहित 1 लाख की नगदी पार - Theft in Bundi - THEFT IN BUNDI

बूंदी के दबलना थाना क्षेत्र के बोरखंडी गांव में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना में सोने-चांदी के जेवर सहित एक लाख रुपए की नगदी पार हुई है.

THEFT OF JEWELERY AND CASH
दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे चोरी (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 7:25 AM IST

बूंदी. जिले के दबलना थाना क्षेत्र के बोरखंडी गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर सोने-चांदी के जेवर सहित एक लाख रुपए की नगदी ले उड़े. सुबह जब घरवाले उठे तब उनको चोरी की घटना का पता चला. सूचना पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.

दबलाना थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि बोरखंडी निवासी जितेंद्र कुमावत ने रिपोर्ट दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. मध्य रात्रि को चोर खेत की तरफ से आए और मकान के पीछे के हिस्से की दीवार को तोड़कर कमरे में घुस गए. चोरों ने बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित मजदूरी से मिले एक लाख रुपए की चोरी कर ली. सुबह जब उसकी पत्नी ने हालात देखें तो वो चीख पड़ी. अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. मकान की दीवार में सेंधमारी कर की गई चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें :घरवाले सोते रहे और चोर नकदी और जेवर उड़ा ले गए, नहीं लगी किसी को भनक - Theft In Dholpur

थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने कहा कि बक्से में रखे मजदूरी के और गेंहू के एक लाख रुपयों के साथ दो तोला सोने की गले में पहनने की बजंटी, आधा किलो वजनी चांदी की पायजेब व अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर जाते समय कमरे के दरवाजे को कपड़े से बांध गए. वारदात को देखकर ऐसा लग रहा है कि चोर खेतों के रास्ते से घर के पीछे से अंदर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details