नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन की चर्चा हर किसी के जुबान पर है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर किस दिन दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा होगी. कब भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और यह संशय दूर हो जाएगा. भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर के जब भाजपा विधायकों से बात की गई तो उनमें से लक्ष्मी नगर से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा कि अभी तक विधायक दल की बैठक की कोई सूचना नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि जल्दी सूचना आ जाएगी.
हमारी पार्टी में रेस में कोई शामिल नहीं होता-अभय वर्मा :सीएम की रेस में कौन-कौन लोग शामिल हैं क्या वह खुद इस रेस में शामिल हैं या नहीं, इस सवाल के जवाब पर अभय वर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी में रेस में कोई शामिल नहीं होता है. एक सामूहिक निर्णय होता है और विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया जाता है. भाजपा को इस बार पूर्वांचल के लोगों का अच्छा वोट मिला है और अधिकांश पूर्वांचल सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है तो क्या भाजपा किसी पूर्वांचली को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है. इस सवाल पर अभय वर्मा ने कहा कि यह सब विधायक दल की बैठक में ही तय होगा. जल्दी ही सभी सूचनाओं दे दी जाएंगे.
विधायक दल की बैठक की अभी नहीं आयी सूचना :वहीं, आदर्श नगर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया ने कहा कि मीडिया को सबसे पहले जानकारी मिलती है, जब भी विधायक दल की बैठक की सूचना आएगी तो मीडिया को भी दे दी जाएगी. अभी कोई सूचना नहीं है.
अप्रैल में निगम चुनाव में बन सकता है बीजेपी का मेयर :आने वाले अप्रैल माह में प्रस्तावित नगर निगम के चुनाव में क्या भाजपा अपना मेयर बनाने में सफल होगी इस सवाल के जवाब में भाटिया ने कहा कि हो सकता है यह संभव हो जाए और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के भी कुछ और नेता छोड़कर भाजपा में शामिल हो इसकी भी संभावना है. यह पार्टी का नेतृत्व तय करेगा कि किसको पार्टी में शामिल करना है किसको नहीं करना है. हाल ही में गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र द्वारा भाजपा का दामन थामने के सवाल पर भाटिया ने कहा कि आगे भी इस तरह की स्थिति बन सकती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेताओं को अब यह लग रहा है कि अब उनका अपनी आम आदमी पार्टी में कुछ नहीं हो सकता है. इसलिए वह पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का विचार कर सकते हैं.