राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति की जमानत में सहयोग के बहाने महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF RAPING WOMAN ARRESTED

भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पहले भी बलात्कार के 2 मुकदमे दर्ज हैं.

Accused of Raping Woman Arrested
महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 12:43 PM IST

भीलवाड़ा:जिले के आसींद थाना क्षेत्र में पति की जमानत कराने के नाम पर एक युवक ने महिला को झांसे में लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पीड़िता के घर से बाइक भी चुरा ले गया. परेशान महिला ने आसींद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर बलात्कार सहित 12 मामले पहले से दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने आसीन्द थाने में रिपोर्ट पेश की कि उसका पति अवैध शराब परिवहन के मामले में जेल में बंद था. वह अपने पति की जमानत करवानी चाहती थी. इस बीच आरोपी मूलत: गंगापुर थाना क्षेत्र के चीरखेडा निवासी प्रभुलाल लौहार ने उससे संपर्क किया और जमानत करवाने का वादा किया. इस बीच आरोपी एक बार उसके पति से मुलाकात करवाने के लिए साथ लेकर गया.

पढ़ें: रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार, नाबालिग ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

जमानत के नाम पर मांगे 60 हजार :इस बीच गत 6 अगस्त को आरोपी पीड़िता के घर आया और पति की जमानत के लिए साठ हजार रुपए मांगे. पीड़िता ने कहीं से व्यवस्था करके आरोपी को साठ हजार रुपए दे दिए. इस दौरान रात को आरोपी ने पीड़िता को डरा धमका कर दुष्कर्म किया. इस बीच 15 अगस्त को दिन में आरोपी आया और उसके घर में रखी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. इसके बाद वह पीड़िता को बार- बार फोन कर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा. साथ ही फोन पर अश्लील बातें भी की. पति को वापस जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे की मांग की. इसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ आसीन्द थाने में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया.

लोकेशन बदलता रहा आरोपी:एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन वह आदतन अपराधी था. बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसके बाद 20 नवम्बर आरोपी पुलिस को भीलवाड़ा रेल्वे स्टेशन के पास दो तीन लोगों के साथ बैठा हुआ मिला. पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया. साथ में चुराई गई बाइक भी जब्त कर ली.

शातिर प्रवृति का है आरोपी:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है. वह कोर्ट परिसर के आस पास ही घूमता रहता था. ऐसी ही पीड़ित महिलाओं की तलाश में रहता था. उन्हें उनके पति या अन्य परिजन की जमानत का भरोसा दिलाकर मोटी रकम ऐंठता है. साथ ही डरा धमका कर दुष्कर्म भी करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details