राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो बाइकों में टक्कर, हादसे के बाद नाले में गिरे पिता-पुत्र, एक की मौत - 1 Died in Accident - 1 DIED IN ACCIDENT

भीलवाड़ा में बाजार जा रहे पिता-पुत्र की बाइक को पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों सड़क किनारे बह रहे नाले में गिर गए. हादसे में पुत्र की मौत हो गई, जबिक पिता घायल हुए हैं.

दो बाइक की टक्कर में 1 की मौत
दो बाइक की टक्कर में 1 की मौत (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 6:30 PM IST

भीलवाड़ा : शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों पास में ही बह रहे गंदे नाले में गिर गए. हादसे में पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं. नाले पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण लोगों ने परिषद के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. सूचना मिलते ही सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि सिदडियास गांव का रहने वाले 50 वर्षीय कल्याण मल बैरवा अपने 26 वर्षीय पुत्र सांवरमल बैरवा के साथ भीलवाड़ा हार्डवेयर की दुकान पर काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लव गार्डन के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिता-पुत्र पास में ही बह रहे नाले में गिर पड़े, जिसमें पुत्र सांवरमल बैरवा की मौत हो गई. सांवरमल अपने पिता का इकलौता पुत्र था.

इसे भी पढ़ें-सिरोही में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत - Road Accident In Sirohi

परिषद के खिलाफ नाराजगी : हादसे के बाद लोगों ने परिषद के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले शहर में जो भी नाले हैं, उनके पास सुरक्षा के लिए दीवार होती, तो आज यह हादसा नहीं होता, लेकिन परिषद शहर में मूलभूत काम भी नहीं कर रही है, जिसके कारण आज एक घर का चिराग बुझ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details