भीलवाड़ा : शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को पीछे से अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों पास में ही बह रहे गंदे नाले में गिर गए. हादसे में पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हैं. नाले पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण लोगों ने परिषद के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. सूचना मिलते ही सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि सिदडियास गांव का रहने वाले 50 वर्षीय कल्याण मल बैरवा अपने 26 वर्षीय पुत्र सांवरमल बैरवा के साथ भीलवाड़ा हार्डवेयर की दुकान पर काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लव गार्डन के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिता-पुत्र पास में ही बह रहे नाले में गिर पड़े, जिसमें पुत्र सांवरमल बैरवा की मौत हो गई. सांवरमल अपने पिता का इकलौता पुत्र था.