भरतपुर.जयपुर-आगरा हाईवे पर शनिवार सुबह एक गाड़ी का टायर फट गया और पलट गई. दुर्घटना में 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि हादसे में करीब 10 यात्री घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी में से निकालकर एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में मृत बच्चे के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. सभी यात्री अजमेर शरीफ से लौट रहे थे और आगरा वापस जा रहे थे.
सविकुल इस्लाम ने बताया कि आगरा और हाथरस निवासी लोग अजमेर शरीफ में बच्चे का मुंडन कराने गए थे. शुक्रवार देर रात को अजमेर से रवाना हुए. शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर आमोली टोल के पास अचानक से गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई. यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के लोग और ट्रक चालक दौड़कर मदद के लिए पहुंचे. गाड़ी में दबे घायलों को बाहर निकाला और कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया. सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में हाथरस निवासी 4 साल के बच्चे अंश पुत्र हरिओम की मौत हो गई. वहीं हाजरा, बंटी, रेशमा, रीना, सूरज, विजय, समीना और मिलन समेत करीब 10 लोग हादसे में घायल हो गए.