ETV Bharat / state

लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद, ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी - CRIME IN BASSI

बस्सी में युवक का चाकू से हमला. लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद. पुलिस ने 3-4 लड़कों को हिरासत में लिया. जानिए पूरा मामला...

Ruckus in Bassi
लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद (ETV Bharat Bassi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 9:54 PM IST

बस्सी (जयपुर ग्रामीण) : कानोता के ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर 3 से 4 युवकों को डिटेन किया है. किसी लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है.

कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह के मुताबिक कॉलेज परिसर में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सुशील शर्मा ने किसी लड़की पर कमेंट कर दिया. इससे नाराज शैलेन्द्र से उसकी बहस हो गई. कुछ देर बाद शैलेन्द्र बाहर से कुछ युवकों लेकर मौके पर पहुंचा. बाहर से आए युवकों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, इस दौरान सुशील शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया.

उदय सिंह (Crime in Bassi)

पढ़ें : Rajasthan: भाजपा नेता के साथ चाकूबाजी व पत्थरबाजी की घटना, चार गिरफ्तार, पुलिस ने युवकों की निकाली परेड

हमले में सुशील घायल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3-4 युवकों को हिरासत में लिया है और अन्य युवकों की तलाश कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बस्सी, कानोता, खो-नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर थाने की पुलिस व QRT तथा रिजर्व पुलिस लाइन से जाप्ता तैनात किया गया है.

बस्सी (जयपुर ग्रामीण) : कानोता के ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर 3 से 4 युवकों को डिटेन किया है. किसी लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है.

कानोता थाना प्रभारी उदय सिंह के मुताबिक कॉलेज परिसर में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सुशील शर्मा ने किसी लड़की पर कमेंट कर दिया. इससे नाराज शैलेन्द्र से उसकी बहस हो गई. कुछ देर बाद शैलेन्द्र बाहर से कुछ युवकों लेकर मौके पर पहुंचा. बाहर से आए युवकों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, इस दौरान सुशील शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया.

उदय सिंह (Crime in Bassi)

पढ़ें : Rajasthan: भाजपा नेता के साथ चाकूबाजी व पत्थरबाजी की घटना, चार गिरफ्तार, पुलिस ने युवकों की निकाली परेड

हमले में सुशील घायल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3-4 युवकों को हिरासत में लिया है और अन्य युवकों की तलाश कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बस्सी, कानोता, खो-नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर थाने की पुलिस व QRT तथा रिजर्व पुलिस लाइन से जाप्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.