अलवर:शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सेक्टर 1 में बुधवार देर रात पांच नकाबपोशों ने एक घर में डकैती डाली. बदमाश बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात ले गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित हरीश चंद (80) ने बताया कि बुधवार देर रात डेढ़ बजे वह बाथरूम जाने के लिए उठे. उस दौरान उन्होंने घर के बाहर मुड्डे पड़ा देखा. जब वह उसे हटाने के लिए पहुंचा, तभी नकाबपोशों ने उन पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद बदमाश घर में घुसे और अंदर कमरे में सो रही उनकी पत्नी को भी बंधक बना लिया. बदमाश एक घंटे तक घर में रहे. इस दौरान लाखों का कैश व जेवर लेकर फरार हो गए. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि जाते वक्त उन्होंने टॉर्च मारकर मेरी तरफ देखा और नाक से कपड़े को हटाया, जिससे कि उसकी सांस न रुके.