अजमेर : रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और पीड़िता की नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवक ने महिला को उसके पति के साथ चल रहे तलाक का विवाद खत्म होने के बाद शादी करने का झांसा दिया था. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है कि पति के साथ तलाक को लेकर उसका विवाद चल रहा है. इस दौरान वह अशोक तनवानी के संपर्क में आई थी. आरोपी का अक्सर उसके घर आना-जाना था. इस दौरान आरोपी अशोक तनवानी ने उसे झांसा दिया कि पति से विवाद खत्म होने पर वह उससे शादी कर लेगा.