अजमेर :स्कूटी से बाहर जाने से मना करने पर एक विवाहिता ने अपने 1 महीने के मासूम के साथ खुदकुशी कर ली. मृतका कीमां और पति ने बारिश के कारण स्कूटी चलाने से रोका था. इसी बात से शुरू हुई कहासुनी का अंजाम ये निकला कि उसने अपने दूध पीते मासूम के साथ खुदकुशी कर ली. विवाहिता की 1 साल पहले ही शादी हुई थी. मां और बच्चे का शव अलवर गेट थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया है. शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
मां और पति से हुआ था विवाद :थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि रात को रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक शिशु का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. शव के करीब ही एक हैंडबैग भी मिला, जिसमें मृतका का मोबाइल फोन भी था, उसी से पुलिस परिजनों तक पहुंची. मृतका धोला भाटा निवासी प्रियंका चौरसिया है. उसके एक माह के बेटे का नाम हरयांश है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतका सोमवार शाम को स्कूटी से कहीं जाना चाहती थी. मां और पति ने उसे स्कूटी चलाने से रोका था. पति और मां का कहना था कि बारिश हुई है, ऐसे में कोई हादसा हो सकता है. इसी बात को लेकर तीनों में काफी तनातनी हुई थी. शाम को मृतका अपने बच्चे के साथ घर से निकल गई और उसने बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली.