झालावाड़ : जिले के सुनेल थाना क्षेत्र कड़ोदिया गांव में शनिवार को खेत के रास्ते को खुला छोड़ने के लिए हुए मामूली विवाद के चलते बड़े भाई और उसके परिवार ने छोटे भाई को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सभी लगो घर पर ताला लगाकर गांव से फरार हो गए. हमले में घायल छोटे भाई को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के कड़ोदिया गांव में दो सगे भाइयों बने सिंह तथा रणजीत सिंह के बीच खेत के रास्ते को खुला छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों के खेत आपस में जुड़े हुए हैं. ऐसे में खेत में रास्ता खुला छोड़ने के कारण जानवरों द्वारा सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुचने पर दोनों के बीच झड़प शुरू हुई थी. इसी बीच मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस संघर्ष में बने सिंह और उसके परिवार ने छोटे भाई रणजीत को धारदार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया.