रांचीः68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन झारखंड की शिवानी कुमारी ने बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड को पदक दिलाया. शिवानी को प्रतियोगिता में रजत पदक मिला है. बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी को स्वर्ण पदक और केरल की ज्योथिका को कांस्य पदक मिला है.
500 मीटर रेस वॉक बालक वर्ग का रिजल्ट
वहीं मंगलवार को हुए 500 मीटर बालक वर्ग रेस वॉक प्रतियोगिता में राजस्थान के सचिन गढ़वाल को स्वर्ण पदक, केरल के मोहम्मद सुल्ता को रजत पदक और राजस्थान के रोहित कुमार को कांस्य पदक मिला है. वहीं 300 मीटर बालिका वर्ग रेस वॉक में हरियाणा की सिया को स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय की रक्षा प्रजापति को रजत पदक और राजस्थान की तमन्ना को कांस्य पदक मिला है.
300 मीटर दौड़ बालक वर्ग का परिणाम
बालक वर्ग 300 मीटर दौड़ में हरियाणा के अर्जुन को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के अभिनंदन सूर्या को रजत पदक और महाराष्ट्र के ही रोहित को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 300 मीटर दौड़ में कर्नाटक की प्रणथी को स्वर्ण पदक, राजस्थान की मुस्कान को रजत पदक और महाराष्ट्र की साक्षी भंडारी को कांस्य पदक मिला है.
400 मीटर बालक वर्ग हर्डल
400 मीटर बालक वर्ग हर्डल में कर्नाटक के भूषण सुनील को स्वर्ण पदक, केरल के मोहम्मद अशफाक को रजत पदक और विद्या भारती के अमित कुमार को कांस्य पदक मिला है. 3 केजी शॉट पुट बालिका वर्ग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की अमृता को स्वर्ण पदक, केरल की हेनिन एलिजाबेथ को रजत पदक और तमिलनाडु की अनुश्री को कांस्य पदक मिला है.
बालक वर्ग हाई जंप का परिणाम
वहीं बालक वर्ग हाई जंप में केरल के जुवेल थॉमस को स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय के श्रीवत्सन को रजत पदक और तमिलनाडु के अशोक कुमार को कांस्य पदक मिला है. 1.5 केजी डिस्कस थ्रो बालक वर्ग प्रतियोगिता में केरल के सरवन को स्वर्ण पदक, राजस्थान के हंसराज को रजत और पंजाब के देवांश जग्गा को कांस्य पदक मिला है. वहीं बालिका वर्ग हाई जंप में उत्तर प्रदेश की रीत राठौड़ को स्वर्ण पदक, CISCE की अमनदीप कौर और तमिलनाडु की वृंदा को संयुक्त रूप से रजत पदक मिला है. बालिका वर्ग पोल वॉल्ट में केरल की जिन्नत को स्वर्ण पदक, मध्य प्रदेश की श्रुति राठौड़ को रजत पदक और राजस्थान की नाजिया खान को कांस्य पदक मिला है.
प्रतियोगिता के दौरान जंप लगाते खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत) बालक वर्ग जेवलिन थ्रो
बालक वर्ग जेवलिन थ्रो में विद्या भारती के मोहम्मद शहंशाह को स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के पंकज को रजत, सीबीएससी के सुमित कुमार को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 5 केजी हैमर थ्रो में उत्तर प्रदेश के गोलू यादव को स्वर्ण पदक, हरियाणा के अमन को रजत पदक और विद्या भारती के अब्दुल रहमान को कांस्य पदक मिला है.
पारंपरिक झूमर डांस ने मोहा मन
प्रतियोगिता के बाद आयोजित सांस्कृतिक संध्या में झारखंड के पारंपरिक झूमर डांस ने रंग भर दिया. राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के प्रतीक इस नृत्य प्रस्तुति के दौरान विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी और अतिथि भी झूमते दिखे. आयोजन परिसर ढोल, नगाड़ा और मांदर जैसे वाद्ययंत्रों की मधुर धुन से सराबोर रहा.
ये भी पढ़ें-
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, दूसरे दिन झारखंड को दो गोल्ड, तमिलनाडु का शानदार प्रदर्शन - NATIONAL SCHOOL GAMES
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताः जम्मू कश्मीर की एथलीट हुई बेहोश, कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES
झारखंड में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आगाज 5 जनवरी से, खेलेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया थीम सॉन्ग लॉन्च - NATIONAL SCHOOL GAMES 2025