ETV Bharat / state

महज दो दिनों में 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे के भीतर कार्यभार संभालने का निर्देश - POLICE OFFICERS TRANSFERRED

खूंटी में महज दो दिनों में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. 14 पुलिस अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है.

14-police-officers-transferred-in-khunti
खूंटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

खूंटी: जिले में दो दिन के भीतर एसपी द्वारा 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. छह जनवरी को तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को सायको थाना प्रभारी बनाया गया. जबकि सायको थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रोम को तोरपा का थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं, नितेश गुप्ता को तपकारा का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी अमन कुमार ने जिले के एसआई और एएसआई स्तर के 14 पुलिस पदाधिकारियों को बुधवार तबादला किया है. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नव पदास्थापित स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया.

14 police officers of SI-ASI level transferred in khunti
तबादले पुलिस अधिकारियों की लिस्ट (ETV BHARAT)

इन पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों में एएसआई सनातन मुंडा को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना, विजय कुमार कच्छप को पुलिस केंद्र से अड़की थाना, सोमा नाग को पुलिस केंद्र से रनिया थाना, हेमंत कुमार को मारंगहादा से खूंटी थाना, जयकांत ठाकुर को खूंटी से पुलिस केंद्र, सुरेंद्र उरांव को खूंटी से जरियागढ़ थाना, एसआई रामाशंकर सिंह को मुरहू से सोयको थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा सुधीर कुमार यादव को पुलिस केंद्र से अड़की के तिरला पिकेट, ओमप्रकाश राम को तिरला पिकेट से मारंगहादा थाना, जितेंद्र राम को अनुसंधान विंग से मुरहू थाना, सौरव कुमार को खूंटी से प्रभारी डीसीबी शाखा, विकास कुमार को प्रभारी डीसीबी शाखा से अनुसंधान विंग, अरूण कुमार को तपकारा से खूंटी थाना प्रभारी और नितेश कुमार को खूंटी थाना से तपकारा थाना प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर, कई को मिली नई जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: खूंटी पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा 2024, नक्सल और आपराधिक घटनाओं पर लगाया लगाम

खूंटी: जिले में दो दिन के भीतर एसपी द्वारा 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. छह जनवरी को तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को सायको थाना प्रभारी बनाया गया. जबकि सायको थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रोम को तोरपा का थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं, नितेश गुप्ता को तपकारा का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी अमन कुमार ने जिले के एसआई और एएसआई स्तर के 14 पुलिस पदाधिकारियों को बुधवार तबादला किया है. सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नव पदास्थापित स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया.

14 police officers of SI-ASI level transferred in khunti
तबादले पुलिस अधिकारियों की लिस्ट (ETV BHARAT)

इन पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों में एएसआई सनातन मुंडा को पुलिस केंद्र से मारंगहादा थाना, विजय कुमार कच्छप को पुलिस केंद्र से अड़की थाना, सोमा नाग को पुलिस केंद्र से रनिया थाना, हेमंत कुमार को मारंगहादा से खूंटी थाना, जयकांत ठाकुर को खूंटी से पुलिस केंद्र, सुरेंद्र उरांव को खूंटी से जरियागढ़ थाना, एसआई रामाशंकर सिंह को मुरहू से सोयको थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा सुधीर कुमार यादव को पुलिस केंद्र से अड़की के तिरला पिकेट, ओमप्रकाश राम को तिरला पिकेट से मारंगहादा थाना, जितेंद्र राम को अनुसंधान विंग से मुरहू थाना, सौरव कुमार को खूंटी से प्रभारी डीसीबी शाखा, विकास कुमार को प्रभारी डीसीबी शाखा से अनुसंधान विंग, अरूण कुमार को तपकारा से खूंटी थाना प्रभारी और नितेश कुमार को खूंटी थाना से तपकारा थाना प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में कई पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर, कई को मिली नई जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें: खूंटी पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा 2024, नक्सल और आपराधिक घटनाओं पर लगाया लगाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.