रांची: राजधानी में रहने वाली एक युवती एक सनकी मनचले से परेशान है. मनचला युवती को परेशान तो करता ही है, साथ ही वीडियो कॉल कर अपना ही गला काट लेने की धमकी देता है. मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है, लेकिन अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती सनकी से परेशान है. आए दिन युवती को वीडियो कॉल के जरिए धमकी दिया करता है. परेशान होकर जब युवती ने युवक के परिजनों से उसकी शिकायत की तो उसने आत्महत्या कर सारा इल्जाम युवती पर डाल देने की धमकी दे डाली. हद तो तब हो गई जब युवक ने लड़की को धमकाने के लिए वीडियो कॉल किया और कॉल के दौरान ही अपना गला ब्लेड से काट लेने की धमकी देने लगा. युवती ने बताया कि कई बार रास्ते में उसे रोककर सनकी युवक उसके साथ मारपीट भी करता है. यह युवक कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी है.
थाने में नहीं मिला कोई आवेदन
सदर इलाके की रहने वाली लड़की अपने सनकी पड़ोसी से परेशान है. उसके खौफ की वजह से वह थाने भी नहीं जा रही है, लेकिन ईटीवी तक अपनी बात पहुंचाकर मदद की गुहार लगाई है. लड़की थाने जाने से डर रही है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस मामले में पुलिस के पास कोई भी आवेदन नहीं मिला है, क्योंकि लड़की डरी हुई है. मामला जब सदर डीएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहा कि वह इसमें स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे. लेकिन इस मामले में पीड़ित पक्ष को आवेदन थाने में जरूर देना चाहिए. पुलिस ने अपने स्तर से मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रांची के एक होटल से मिला सिमडेगा के युवक का शव, उसी कमरे में ठहरी थी प्रेमिका
ये भी पढ़ें: शराब पीने के बाद होटल में लड़की का हंगामा, दो गिरफ्तार