राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

16-17 दिसंबर को कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक, बूथ से लेकर ब्लॉक तक संगठन की मजबूती पर होगा फोकस - CONGRESS STATE MEETING

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक बुलाई है.

RAJASTHAN CONGRESS COMMITTEE
कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 1:40 PM IST

जयपुर : राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में छह सीटों पर शिकस्त झेलने के बाद अब कांग्रेस में मंथन और संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू की जा रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इसको लेकर दो दिन मंथन का दौर चलेगा, जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर रणनीति तय की जाएगी. बूथ से लेकर ब्लॉक और जिलों में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी.

इसके साथ ही एक साल के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को लेकर सरकार को धरातल पर घेरने की रणनीति को लेकर भी विमर्श किया जाएगा. दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 16-17 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. ऐसे में इस बैठक में कुछ बड़े फैसले भई होने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें -दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले डोटासरा-जूली, राजस्थान कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा

प्रदेशाध्यक्ष देंगे पदाधिकारियों को टास्क :राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में 16 व 17 दिसंबर, 2024 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे. बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ ही भविष्य की कार्य योजना पर भी चर्चा होनी है. साथ ही इसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.

बदल सकती है कांग्रेस की सूरत :माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कांग्रेस की सूरत बदली-बदली सी नजर आएगी. संगठन में सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर भी लगातार मंथन किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में कांग्रेस में ब्लॉक से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक में बदलाव देखने को मिल सकता है. सक्रिय कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी देने के साथ ही एक्टिव पदाधिकारियों को आने वाले समय में प्रमोशन भी मिल सकता है. इसी तरह जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं. उनकी छंटनी भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details