सरगुजा :अंबिकापुर शहर मेंबीते एक महीने से भी अधिक समय से कलेक्ट्रेट परिसर के ईसेवा केंद्र में संचालित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बन्द था. बारिश की वजह से छत टपक रही थी, फाल सीलिंग जर्जर होकर गिर रही थी. 11 अगस्त को ETV भारत ने इसकी दुर्दशा की खबर दिखाई थी. जिसके बाद तुरंत ही रेलवे ने अपना काउंटर यहां से बन्द कर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन को मरम्मत के लिए एक पत्र लिखा.
ईटीवी भारत की खबर का असर, सिटी के बीच में फिर शुरु हुआ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर - Impact of ETV Bharat - IMPACT OF ETV BHARAT
Impact of ETV Bharat अंबिकापुर शहर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जन सुविधा की अहम कड़ी जो अव्यवस्था से जूझ रही थी उसका समाधान किया गया है. गुरुवार से शहर का पीआरएस यानी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर फिर से शुरू किया गया है. अब लोगों को फिर से रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा शहर के बीच में ही मिलेगी, रिजर्वेशन कराने के लिए 8 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. Railway reservation counter
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 20, 2024, 12:27 PM IST
|Updated : Sep 20, 2024, 1:25 PM IST
''कलेक्टर महोदय के निर्देश पर विभागीय समन्वय बनाकर इसकी मरम्मत का कार्य कराया गया और रेलवे रिजर्वेशन दोबारा से शुरू हो चुका है. ये एक बड़ी जरूरत का विषय है जिससे अब लोगों के लिए सुविधा बढ़ेगी.''-वैभव सिंह,जिला ई प्रबंधक
ईटीवी भारत ने 11 अगस्त को बदहाल रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की खबर दिखाई थी.रेलवे जैसी बेहद जरूरी सेवा को टपकती छत के नीचे संचालित किया जा रहा था. एक अकेली महिला रेल कर्मी पॉलीथिन और छाते के सहारे अपने उपकरणों को बचाते हुए शॉर्ट सर्किट की चिंता किए बिना सेवा दे रही थी. यहां रेलवे का टर्मिनल कम्प्यूटर, उनकी लीज लाइन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रिंटर समेत कई संसाधन ऐसे हैं जिनमें शॉर्ट सर्किट से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. खबर प्रकाशन के बाद रेलवे ने काउंटर को बंद कर दिया था.वहीं जिला प्रशासन ने इसके मरम्मत की कवायद शुरू की और नगर निगम ने भवन की मरम्मत कराई. जिसके बाद अब दोबारा रेलवे रिजर्वेशन शुरू हो सका है.