पटना : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में चिकित्सकों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस घटना का विरोध कर रहे हैं और इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर में घुसकर तोड़फोड़ और चिकित्सकों से मारपीट ने चिकित्सकों को और आक्रोशित कर दिया है. घटना के विरोध में बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों ने शुक्रवार के दिन ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है.
आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई ने प्रदेश के अस्पतालों में अगले 24 घंटे के लिए हड़ताल का ऐलान कर दिया है. आईएमए का कहना है कि बुधवार रात्रि आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हमला हुआ है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.
''पहले अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की हत्या हो जाती है और फिर दोबारा चिकित्सक के लिए न्याय मांगने वाले चिकित्सकों के ऊपर हमला हो जा रही है. इस घटना के विरोध में शनिवार 16 अगस्त सुबह 6:00 से रविवार 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक अस्पताल में सभी प्रकार के कार्य ठप रहेंगे. सिर्फ आकस्मिक सेवा बहाल रहेगी.''- IMA, बिहार