बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कल बिहार के मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल, इमरजेंसी को छोड़कर सभी ओपीडी सेवाएं रहेंगी ठप, जानें वजह - Doctors Strike in Bihar - DOCTORS STRIKE IN BIHAR

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामला बिहार में भी गरमा गया है. आईएमए ने बिहार में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं को ठप रखने का ऐलान किया है. हड़ताल से ओपीडी सेवाएं और प्लांड सर्जरी सेवाओं पर असर पड़ेगा हालांकि...

आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया
आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 10:36 PM IST

पटना : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में चिकित्सकों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस घटना का विरोध कर रहे हैं और इसी बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर में घुसकर तोड़फोड़ और चिकित्सकों से मारपीट ने चिकित्सकों को और आक्रोशित कर दिया है. घटना के विरोध में बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों ने शुक्रवार के दिन ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया है.

आईएमए ने 24 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई ने प्रदेश के अस्पतालों में अगले 24 घंटे के लिए हड़ताल का ऐलान कर दिया है. आईएमए का कहना है कि बुधवार रात्रि आंदोलनरत चिकित्सकों के ऊपर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हमला हुआ है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी से वॉकआउट (Etv Bharat)

''पहले अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की हत्या हो जाती है और फिर दोबारा चिकित्सक के लिए न्याय मांगने वाले चिकित्सकों के ऊपर हमला हो जा रही है. इस घटना के विरोध में शनिवार 16 अगस्त सुबह 6:00 से रविवार 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक अस्पताल में सभी प्रकार के कार्य ठप रहेंगे. सिर्फ आकस्मिक सेवा बहाल रहेगी.''- IMA, बिहार

पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी से वॉकआउट : इस घटना के विरोध में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में गुरुवार देर रात कैंडल मार्च निकाला. जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि वह आज देर रात 10:00 बजे से इमरजेंसी का भी कार्य बहिष्कार करने जा रहे हैं. बंगाल में चिकित्सकों के ऊपर बर्बर हमला हो रहा है, और वह लोग चिकित्सकों की सुरक्षा चाहते हैं.

सभी ओपीडी सेवाएं और प्लांड सर्जरी ठप: सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में विभिन्न डॉक्टर्स एसोसिएशन के कॉल पर शुक्रवार के दिन ओपीडी सेवा बंद है और प्लांड सर्जरी भी नहीं होगी. जिसका सर्जरी का दिन होगा वह अब किसी और दिन होगा क्योंकि डॉक्टर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. हार्ट अटैक, रोड एक्सीडेंट जैसे मामले इमरजेंसी में आते हैं तो उसे देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details