जबलपुर/छतरपुर:पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान से पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है. हिंदुत्व पर विवादित बयान के बाद साधु संतों ने सख्त लहजे में इल्तिजा मुफ्ती को चेतावनी दी है. बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को 'बीमारी' बताया है. बाबा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने इल्तिजा के बयान पर पलटवार करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक बताया है. स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि दवा को बीमारी बताने वाले मूर्ख हैं.
'हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा है, माफी मांगे PDP नेता'
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने इल्तिजा के बयान के जवाब में कहा कि "इसे खत्म करने के लिए अब अभियान शुरू होगा. उन्होंने इल्तिजा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सलाह भी दी है. चेतावनी देते हुए कहा कि इस बयान के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. इस प्रकार के बयान धार्मिक समरसता को भंग करते हैं और समाज में अशांति पैदा करते हैं."
'दुनिया अपना रही हिंदुत्व आधारित जीवनशैली'
स्वामी अखिलेश्वरानंदने यह भी कहा कि "दुनिया के कई देशों ने कई अन्य धर्मों के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है. कई धर्म के अनुयायी अलग-अलग जगहों पर प्रताड़ित हो रहे हैं. पूरी दुनिया में हिंदुत्व आधारित जीवनशैली को अपनाया जा रहा है, जो शांति और समृद्धि का प्रतीक है. इसके लिए उन्होंने कई उदाहण भी दिए."