मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा' संतों ने कहा नजरों में खोट वाले मेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराएं - CONTROVERSIAL STATEMENT ON HINDUTVA

हिंदुत्व पर इल्तिजा मुफ्ती के विवादित बयान देने के बाद स्वामी अखिलेश्वरानंद और बाबा बागेश्वर भड़क गए हैं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिन्दुत्व बीमारी नहीं अपितु विश्व के लिय दवा है.

BABA BAGESHWAR AKHILESHWARANAND ON ILTIJA MUFTI
इल्तिजा के बयान पर बाबा बागेश्वर और स्वामी अखिलेश्वारनंद भड़के (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 5:58 PM IST

जबलपुर/छतरपुर:पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती द्वारा हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान से पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है. हिंदुत्व पर विवादित बयान के बाद साधु संतों ने सख्त लहजे में इल्तिजा मुफ्ती को चेतावनी दी है. बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं. इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को 'बीमारी' बताया है. बाबा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने इल्तिजा के बयान पर पलटवार करते हुए इसे मूर्खतापूर्ण और आपत्तिजनक बताया है. स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि दवा को बीमारी बताने वाले मूर्ख हैं.

'हिंदुत्व बीमारी नहीं दवा है, माफी मांगे PDP नेता'

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने इल्तिजा के बयान के जवाब में कहा कि "इसे खत्म करने के लिए अब अभियान शुरू होगा. उन्होंने इल्तिजा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सलाह भी दी है. चेतावनी देते हुए कहा कि इस बयान के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. इस प्रकार के बयान धार्मिक समरसता को भंग करते हैं और समाज में अशांति पैदा करते हैं."

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती के बयान से संतों में आक्रोश (ETV Bharat)

'दुनिया अपना रही हिंदुत्व आधारित जीवनशैली'

स्वामी अखिलेश्वरानंदने यह भी कहा कि "दुनिया के कई देशों ने कई अन्य धर्मों के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है. कई धर्म के अनुयायी अलग-अलग जगहों पर प्रताड़ित हो रहे हैं. पूरी दुनिया में हिंदुत्व आधारित जीवनशैली को अपनाया जा रहा है, जो शांति और समृद्धि का प्रतीक है. इसके लिए उन्होंने कई उदाहण भी दिए."

विवादित बयान पर भड़के बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के विवादित बयान पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भड़क उठे हैं. उन्होंने इसे मूर्खतापूर्ण बयान बताते हुए कहा कि इल्तिजा को मेंटल अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराना चाहिए.

'हिन्दुत्व बीमारी नहीं अपितु विश्व के लिय दवा है'

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीने कहा की "हिन्दुत्व बीमारी नहीं अपितु विश्व के लिय दवा है. हिन्दुत्व एक जीवन शैली है, हिन्दुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है, हिन्दुत्व इस संसार में एकता के लिय अति आवश्यक है. हिन्दुत्व इस देश और पूरी दुनिया के लिये वसुधैव कुटुंभकम की चर्चा करता है. हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है हिंदुत्व है जो नर में नारायण देखा है, हिंदुत्व वह है जो बेटी में गौरी देखता है."

'मेंटल अस्पताल में जाकर करवाएं इलाज'

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि"इल्तिजा मुफ्ती अपनी मानसिकता का इलाज करवाएं. इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है. इनको अपने दिमाग के इलाज की आवश्यकता है. उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि हिंदुओं को भी आगे आकर इस बात का पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को पता लगे कि हिंदुत्व बीमारी है या दवा."

Last Updated : Dec 10, 2024, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details