करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग में अवैध लकड़ी को पकड़ने में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार देर रात गश्त के दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने निरीक्षण के दौरान एक पिकअप से 34 स्लीपर बरामद किए. पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात को जब वन विभाग करसोग की टीम सनारली से रायगढ़ सड़क पर गश्त के दौरान मौजूद थी. तभी इस दौरान शंकर देहरा में एक पिकअप गाड़ी (नंबर HP 32B- 0108) को निरीक्षण करने के लिए रोका गया. ये गाड़ी रायगढ़ की ओर से सनारली की तरफ आ रही थी, लेकिन पिकअप ड्राइवर ने वन विभाग की टीम को देखकर गाड़ी को वहां से तेज रफ्तार से दौड़ा दिया. वन विभाग की टीम ने पिकअप का पीछा करते हुए गाड़ी को रोका. जिसके बाद गाड़ी का निरीक्षण किया गया और वन विभाग की टीम ने इसमें ताजा चरान किए हुए देवदार के 34 स्लीपर बरामद किए.