चित्तौड़गढ़.जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है. पकड़ी गई अफीम की कीमत 70 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अफीम की फसल तैयार होने के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने की सम्भावना के कारण जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की जा रही है. उसी के अनुसरण में नाकाबंदी के दौरान अफीम की धरपकड़ की कार्रवाई की गई. पहली कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस जाप्ते को देख मोटरसाइकिल वापस भागने लगे. इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. कार्रवाई में सांवरलाल पुत्र प्रभुलाल गुर्जर और गोपाल लाल गुर्जर पुत्र हीरालाल गुर्जर को 1 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया.