बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अवैध लॉटरी के धंधे का खुलासा, लॉटरी बंडलों के साथ 5 कारोबारी धराए - lottery gang in Nawada - LOTTERY GANG IN NAWADA

Illegal lottery in Nawada: नवादा पुलिस ने जिले में चल रही लॉटरी के कारोबार का खुलासा किया है. इस धंधे में संलिप्त पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को जेल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा में अवैध लॉटरी
नवादा में अवैध लॉटरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 10:43 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में अवैध लॉटरी पर नकेल कसने की कार्रवाई में नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधे का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में लॉटरी बंडल को बरामद किया है. वहीं पुलिस 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों को जेल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं.

नवादा में अवैध लॉटरी का खुलासा: हिसुआ अनुमंडल डीएसपी सुनील कुमार ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर कर बताया कि हिसुआ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ थाना क्षेत्र के तेली टोला में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं. हिसुआ थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां मकान के निचले तल्ला के कमरे में कुल 06 लोग मौजूद थे.

हिसुआ थाने में मामला दर्ज: उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे जिसमें पांच कारोबारियों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया इस सभी सिंडिकेट लॉटरी खेलवाने का काम किया करते थे. इसको लेकर हिसुआ थाने में मामला दर्ज किया गया था.प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कुमारी ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद थे.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी :पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें मुख्य सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन पिता सहदेव प्रसाद जो हिसुआ तेली टोला निवासी है उनपर पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है और लॉटरी के कारोबार मामला में जेल जा चुका है. वहीं मोहित कुमार,अमित कुमार,आकाश कुमार, सीवन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

"पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधे का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में लॉटरी बंडल को बरामद किया है. वहीं इस दरम्यान 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को जेल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गए हैं. एक फरार अरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-सुनील कुमार, डीएसपी

इन सामानों की हुई बरामदगी :पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के पास से एक देसी कट्टा व 315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया, वहीं उनके घर से 37,330 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री का 9,820 रुपया नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 30 पीस लॉटरी का हिसाब किताब वाला कॉपी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें

जमुई में लॉटरी गिरोह का खुलासा, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार - lottery gang in jamui

Jamui Crime: जमुई में धड़ल्ले से जारी है अवैध लॉटरी का कारोबार, एक धंधेबाज गिरफ्तार

Munger Crime: अवैध लॉटरी से जुड़े धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 गिरफ्तार

लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 82 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details