बूंदी.लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने बूंदी जिले के देई थाना क्षेत्र के खनिका और मोतीपुरा गांव में जंगलों में दबिश देकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की भट्टियों और उपकरणों को ध्वस्त किया. साथ ही करीब 3000 लीटर वाश को नष्ट किया. अचानक हुई बड़ी कार्रवाई से हथकड़ शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया. सभी उपकरणों को छोड़ मौके से फरार हो गए.
3000 लीटर वाश को नष्ट करवाया : नैनवां पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि पुलिस टीमों और आबकारी विभाग की टीमों में शामिल 150 अधिकारी और जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के खानिका और मोतीपुरा गांव के जंगलों में दबिश दी. यहां टीम ने अवैध शराब बनाने की भट्टियां और उपकरणों को ध्वस्त किया. साथ ही प्लास्टिक के ड्रमों में मिली करीब 3000 लीटर वाश को मौके पर ही नष्ट करवाया.