हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलुवागांजा में एक होटल में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा था. जुआ चलने की सूचना पर मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने होटल में छापा मारा. छापे के दौरान जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1.10 लाख रुपये नकद और जुआ खेलने की सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
हल्द्वानी के होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ, भारी नकदी के साथ 6 जुआरी गिरफ्तार - gambling gang in Haldwani hotel - GAMBLING GANG IN HALDWANI HOTEL
gambling gang busted in Haldwani hotel हल्द्वानी के एक होटल में जुआरी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस और एसओजी की टीम ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि इस होटल में काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 16, 2024, 10:18 AM IST
मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि मुखानी पुलिस को सूचना मिली कि कमलुवागांजा स्थित एक होटल में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा है. इस पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा और छह आरोपियों को 1.10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि काफी दिनों से होटल में जुए का धंधा चल रहा था जहां पुलिस ने कार्रवाई की है. सभी आरोपी हल्द्वानी के रहने वाले हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वही बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम अरबाज अहमद पुत्र अमीर अहमद है. अरबाज साबरी मस्जिद के पास दुर्गा मंदिर इन्द्रानगर नगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी रेलवे फाटक टी स्टाल के पास लूट की योजना बना रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून के पॉश इलाके में खेला जा रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 13 जुआरी गिरफ्तार