राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध हथियार निर्माण के कारखाने का पर्दाफाश, बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा - Illegal Arms Factory Exposed - ILLEGAL ARMS FACTORY EXPOSED

बालोतरा पुलिस ने जिले के जानियाणा में अवैध हथियार निर्माण कारखाने पर दबिश दी. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए. इस मामले में अवैध कारखाने के संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

Illegal Arms Factory Exposed
अवैध हथियार निर्माण के कारखाने का पर्दाफाश (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 10:44 PM IST

अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री पर दबिश में मिला हथियारों का जखीरा (ETV Bharat Balotra)

बालोतरा: पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से संचालित हथियार निर्माण के कारखाने का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हस्तनिर्मित अवैध टोपीदार बंदूकें, बारूद, छर्रे, टोपियां सहित बंदूक निर्माण सामग्री व औजार बरामद किए हैं.

इसके साथ ही पुलिस ने अवैध बंदूक निर्माता आरोपी पपुराम को गिरफ्तार किया है. बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने पूरे मामले का खुलासा किया है. बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले के सरहद घडोई नाड़ी, जानियाणा में अवैध बंदूकों का निर्माण किया जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को गुरुवार को मिली थी. जिस पर पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर घर में अवैध रूप से संचालित हथियार निर्माण के कारखाने पर दबिश दी गई.

पढ़ें:भरतपुर: पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी पपुराम के कब्जे से बिना किसी वैध लाइसेंस व परमिट के अवैध रूप से हस्तनिर्मित तीन टोपीदार बंदूक, बारूद की पुड़ी, 11 छर्रे, पीतल की 180 टोपियां, तीन नाल, अवैध बंदूकों का निर्माण करने के लिए सहायक अन्य सामग्री, वैल्डिंग मशीन सहित औजारों को बरामद कर आरोपी पपुराम पुत्र डुंगराराम भील को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण संख्या 283/2024 अन्तर्गत धारा 3, 5/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आरोपी पपुराम से अवैध हथियार निर्माण की सामग्री व खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 26, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details