मंडी: आईआईटी मंडी के शोधार्थियों ने एक ऐसा डिजिटल मॉडल तैयार किया है, जिसका एल्गोरिदम पुलों के टूटने से पहले ही अलर्ट जारी कर देगा. अगर ऐसा होता है तो बड़ी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकता है. हिमाचल जैसे प्राकृतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र के लिए ये मॉडल बेहद फायदेमंद रहेगा.
डिजिटल मॉडल बताएगा पुल सुरक्षित या असुरक्षित
आईआईटी मंडी के डॉ. शुभामोय सेन ने अपने शोधार्थी ईश्वर कुंचुम के साथ मिलकर इस डिजिटल मॉडल को बनाया है. ये डिजिटल मॉडल एल्गोरिदम के तहत रियल टाइम डाटा उपलब्ध करवाता है. इस डिजिटल मॉडल को पुल के उस हिस्से पर लगाया जाएगा, जिसके क्षतिग्रस्त होने का सबसे ज्यादा संदेह होगा. पुल के उस हिस्से की वास्तविक स्थिति को ये डिजिटल मॉडल एल्गोरिदम के जरिए बताएगा. जिससे इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि पुल सुरक्षित है या फिर असुरक्षित.
डिजिटल मॉडल से सटीक जानकारी मिलने का दावा
इससे पहले पुलों की उम्र का पता लगाने के लिए पुरानी तकनीकों का सहारा लिया जाता था. जिनसे मिलने वाली जानकारी सटीक नहीं होती थी, लेकिन जो डिजिटल मॉडल बनाया गया है, उसकी सटीकता का दावा किया जा रहा है. इस डिजिटल मॉडल से किसी भी पुल की उम्र और उसकी भविष्य की क्षमता के बारे में भी पता लगाया जा सकेगा. अगर भूकंप या बाढ़ आदि आती है तो उस दौरान पुल को कोई खतरा उत्पन्न होता है तो उसकी भी रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी. जिसके चलते पुल से ट्रैफिक को रोका जा सकेगा और इस तरह से बड़े हादसों पर अंकुश लग पाएगा.
शोधार्थी डॉ. शुभामोय सेन ने जानकारी देते हुए बताया, "लंबे शोध के बाद ये पाया कि डिजिटल मॉडल के एल्गोरिदम से पुलों की उम्र और उनमें हो रहे नुकसान का सही आकलन किया जा सकता है. इससे पुलों के टूटने के कारण होने वाले हादसों को रोकने में मदद मिलेगी."
डॉ. शुभामोय सेन ने कहा, "वे भविष्य में इस डिजिटल मॉडल के एल्गोरिदम का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश के पुलों पर करना चाहते हैं, क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां कई प्रकार की आपदाएं आती रहती हैं और उनसे बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. इस कारण पुलों को भी काफी नुकसान होता है. यहां पर इन पुलों की क्या वास्तविक स्थिति है? इनकी उम्र कितनी है व इन्हें कोई खतरा तो नहीं है, इन सब बातों की वे जानकारी जुटा पाएंगे".