IIT इंदौर परिसर में मौजूद केंद्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड ने छाना चप्पा-चप्पा - IIT Indore Campus Kendriya School - IIT INDORE CAMPUS KENDRIYA SCHOOL
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर के परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को एक धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रबंधन को मिला है. इस ईमेल में 15 अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद बम स्क्वॉड की टीम ने केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर चप्पा-चप्पा छाना.
केन्द्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (Etv Bharat)
IIT Indore Campus Kendriya Vidyalaya: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर के परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को एक धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रबंधन को मिला है. इस ईमेल के बाद हड़कंप मच गया है. मेल में कहा गया है कि 15 अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने सिमरोल पुलिस को की है. शिकायत के बाद बम स्क्वॉड की टीम ने केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर चप्पा-चप्पा छाना.
केंद्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)
केन्द्रीय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
आईआईटी परिसर में मौजूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. इस मेल के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेल में लिखा है कि स्कूल में 15 अगस्त को बम ब्लास्ट होगा. इसके लिए तैयार रहें.
केन्द्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने का भेजा ईमेल (ETV Bharat)
स्कूल प्रबंधन को मिले धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए हैं. इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को पुलिस के आला अधिकारी एसडीओपी उमाकांत चौधरी, सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार बम स्क्वॉड की टीम के साथ स्कूल परिसर में पहुंचे. टीम ने स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने के बाद परिसर की गहन जांच शुरू की. हालांकि माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व द्वारा इस तरह की हरकत की गई है परंतु पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेल को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही साइबर सेल द्वारा ईमेल की भी जांच की जा रही है. स्नीफर डॉग द्वारा भी परिसर की जांच की गई.