दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले के लिए शुरू किया पंजीकरण - IGNOU

-जनवरी 2025 सत्र के लिए चल रही है इग्नू में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया -इग्नू में 200 से ज्यादा कोर्स चलते हैं

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2025 सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू कर दी है. फिलहाल जनवरी सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 रखी गई है.

इग्नू में 200 से ज्यादा कोर्स: इग्नू में साल में दो बार दाखिले होते हैं. एक बार जुलाई सत्र में और दूसरी बार जनवरी सत्र में. जून सत्र की दाखिला प्रक्रिया 31 अक्टूबर को खत्म हो गई थी. इसके बाद से दाखिले के इच्छुक लोगों को जनवरी सत्र की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार था. उल्लेखनीय है कि इग्नू में 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलते हैं. इग्नू की ओर से आज शाम को ही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करके जनवरी सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी है.

इग्नू में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज: बता दें कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड कोर्सेज में पढ़ाई के लिए इग्नू द्वारा स्टडी मैटेरियल छात्र के घर पर भेजा जाता है. साथ ही उसे छात्र को रविवार के दिन संबंधित अध्ययन केंद्र पर क्लास करने का भी विकल्प दिया जाता है. जबकि ऑनलाइन कोर्सेज में सिर्फ छात्र इग्नू के यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से ही पढ़ाई कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इग्नू की तरफ से कोई भी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध नहीं कराया जाता है. छात्र पढ़ाई के लिए स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन ही ले सकते हैं.

आवेदन के लिए वेबसाईट्स:आवेदक ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए पोर्टल https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. नए आवेदक को एक नया पंजीकरण करना होगा, सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी और उस कार्यक्रम का चयन करना होगा.

आवेदक के लिए आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों की पूरी तरह से समीक्षा करना महत्वपूर्ण है. बता दें कि विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में कार्यक्रम प्रदान करता है, कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रम और जागरूकता स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं.

  • प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण नीचे दिए गए समर्थ पोर्टल लिंक से प्राप्त किया जा सकता है.
  • https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes.
  • ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किए गए कार्यक्रमों के लिए विवरण:
  • https://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर देखा जा सकता है.
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें. छात्र सेवा केंद्र: ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514
  • छात्र पंजीकरण प्रभाग: csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528
  • या विश्वविद्यालय के कोई भी क्षेत्रीय केंद्र/अध्ययन केंद्र से संपर्क पैदा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details