लोगों से शांति बनाए रखने की अपील (ETV Bharat Udaipur) उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र की सोमवार को इलाज के दौरान एमबी अस्पताल में मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा का बयान भी सामने आया है. इसमें रेंज आईजी ने अफवाह फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
उदयपुर रेंज आईजी बड़ा बयान है सामने :उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाबा ने कहा कि छात्र की मृत्यु पर गहरी संवेदनाएं हैं. उदयपुरवासियों से अपील है कि अनावश्यक रूप से कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा न करें और माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करें. उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार फिलहाल सदमे में है. ऐसे में बिना वजह के माहौल खराब करने की कोशिश न करें. इसके साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद है. इसके बावजूद भी अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से पेश आने के लिए पुलिस बल को निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें.नहीं काम आई दुआ...चाकूबाजी घटना में घायल छात्र ने तोड़ा दम, मौत से पहले बहन ने भाई की कलाई पर बांधी थी राखी, 24 घंटे के लिए बढ़ाई गई नेटबंदी
आईजी ने कहा कि उदयपुर में धारा 144 में लगी हुई है, इसलिए जगह-जगह पर अगर युवा इकट्ठा होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में उदयपुर की शांति को प्रभावित नहीं होने देंगे. हमारी और शहर वासियों की यही कोशिश होनी चाहिए कि बच्चों के साथ जिसने भी इस तरह की घटना की है उसको सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. इससे पहले भी सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रावई की जाएगी.
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने कई तरह के प्रयास किए, लेकिन छात्र को बचाया नहीं जा सका. परिवार को सभी तरह की मदद मिलेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें. वहीं, उदयपुर प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मंगलवार को भी इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है. उदयपुर में इस घटना के बाद से ही इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.