राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगर आपको भी है यूरिन से जुड़ी समस्या, आजमाएं इन घरेलू नुस्खों को - Utility news

अगर आपको भी पेशाब में जलन है या पेशाब रुक-रुककर आता है तो डॉ. रोहित गुप्ता लाए हैं आपके लिए घरेलू नुस्खे जिनको आजमाकर आप दूर कर सकते है यह समस्या.

BURNING SENSATION DURING URINATION
पेशाब रूक रूक कर आने की समस्या का उपाय (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 11:21 AM IST

जयपुर. बदलती जीवन शैली के बीच बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कई शारीरिक समस्याएं आती है. बदलते मौसम के बीच अक्सर बार-बार पेशाब लगती है या फिर जलन और दर्द होता हो, तो ऐसे रोगों को आयुर्वेद से ठीक कर सकते है. शिवाय आयुर्वेदिक सेंटर के डॉ. रोहित गुप्ता के अनुसार आसान घरेलू नुस्खे से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

पेशाब से जुड़े सामान्य रोगों को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे आयुर्वेद के नजरिए से कारगर साबित होते हैं. जीरा और मिश्री 2-2 ग्राम लेकर दोनों को पीसकर ठंडे पानी के सेवन करने से रुका हुआ मूत्र खुलकर आता है. ऐसे मरीज को हर दिन 3 मात्राएँ लेनी चाहिए. इसी तरह अगर किसी भी कारण से मूत्र बाहर न निकलता हो, रुक गया हो, तो अरंड का तेल 40ml एक ग्लास गरम पानी के साथ पी लें. इस से मूत्र खुलकर आएगा. केले के छाल का रस 40ml और 20 ग्राम देसी घी को मिलाकर पीने से बंद हुआ पेशाब खुल जाता है.

इसे भी पढ़ें :पपीता कम करेगा वजन! जानिए 'वेट लॉस' करने में क्या हैं इस फल के फायदे व नुकसान - Utility News

इस तरह पेशाब में जलन नहीं होगी :देसी बेर के पत्ते पीसकर पेडू पर लगाने से पेशाब की जलन ठीक हो जाती है. इसके अलावा गन्ने को चूसने से या गन्ने का रस पीने से पेशाब की जलन रुक जाती है. अगर बच्चे बिस्तर को गीला कर देते हैं, तो सूखा आंवला और काला जीरा, दोनों को समान मात्रा में लेकर कूट पीस कर रख ले और रोज सुबह शाम 3 ग्राम की मात्रा शहद के साथ बच्चों को चटाने से बिस्तर पर पेशाब नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details