छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख के थे इनामी - IDENTIFICATION OF NAXALITES

अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है.

Abujhmad encounter
नक्सलियों की हुई पहचान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2025, 6:30 PM IST

बस्तर : 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगलों में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया था. मुठभेड़ के बाद मौके से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शिनाख्ती कर ली गई है.

  • देवसिंह, पीपीसीएम( प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर) प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- जिला बीजापुर.
  • दिनेश, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- दक्षिण बस्तर.
  • सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता,पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- करांचा तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र.
  • सुकमती,पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- जिला बीजापुर.
  • महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी, गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर, (01 लाख इनामी) पता- मेटावाड़ा बीजापुर.

नक्सलियों से बरामद हथियार और सामग्री

1- Ak-47- 01 नग, 20 नग राउण्ड, मैग्जीन 02 नग.

2- एसएलआर - 02 नग, 35 नग राउण्ड ,मैग्जीन 04 नग.

3- 8 एम.एम रायफल - 01 नग , 07 नग राउण्ड, मैग्जीन 08 नग.

4- 12 बोर रायफल- 01 नग

5- विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग का सामान

कब हुई थी मुठभेड़ :बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने के मुताबिक अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 3 जनवरी को 4 जिलों की DRG और STF टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए अबूझमाड़ में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान 4 जनवरी के दिन अबूझमाड़ के गट्टाकाल के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

2 दिनों तक लगातार अलग अलग स्थानों में मुठभेड़ रुक -रुक कर जारी रही. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग करने पर 2 महिला सहित 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया गया. इस दौरान नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए गए. इन सभी नक्सलियों पर 21 लाख रुपए का इनाम घोषित था- सुंदरराज पी, आईजी बस्तर

जवानों की वापसी पर हुआ नक्सली हमला :आपको बता दें कि अभियान को पूरा करने के बाद जवान वाहन में सवार होकर मुख्यालय लौट रहे थे. इसी बीच कुटरू और बेदरे के बीच चार पहिया वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस ब्लास्ट में 8 जवान सहित 1 ड्राइवर शहीद हो गए. जिससे एक बार फिर जवानों के खून से बस्तर की धरती लाल हुई है.जवानों की शहादत के बाद सीएम समेत गृहमंत्री ने नक्सलियों को चेतावनी दी है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

शहीद की अंतिम विदाई पर दिखी अनोखी परंपरा, चिता के ऊपर फेरा गया नवजात, दृश्य देख बहा आंसुओं का सैलाब

ये कहानी आपको रूला देगी: दो शहीद जवानों के सपने, जो रह गए अधूरे
हर आंख नम, दंतेवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details