पटना: विश्व रक्तदान दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है ताकि लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके. रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि यह जीवन बचाने का एक अनमोल तरीका है. इसी क्रम में, आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर IAS ऑफिसर एसोसिएशन, IPS ऑफिसर एसोसिएशन, और अन्य एसोसिएशन द्वारा पटना के IAS भवन के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर का आयोजन. (ETV Bharat) 249 लोगों ने रक्तदान कियाः कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार और प्रधान मुख्य वन संरक्षण पीके गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. बिहार के मुख्य सचिव ने रक्तदान किया. इस अवसर पर 249 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया.
शिविर में रक्तदान करते लोग. (ETV Bharat) रक्तदान के फायदे: रक्तदान से केवल दूसरे व्यक्तियों का ही नहीं, बल्कि रक्तदाता का भी स्वास्थ्य लाभ होता है. नियमित रक्तदान से हृदय रोग का खतरा कम होता है, कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है और शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है. इसके अलावा, रक्तदान से कैलोरी भी बर्न होती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है. रक्तदान करने से मानसिक संतोष भी मिलता है क्योंकि हम किसी की जान बचाने में सहायक होते हैं.
ये रहे उपस्थितः इस कार्यक्रम में IAS और IPS अधिकारी और उनके परिवारों ने भी भाग लिया और रक्तदान की महत्ता को समझाया. सभी ने मिलकर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिवेश सेहरा,राजेश मीणा, रामचंद्रडू, तरनजोत सिंह, अभय झा, संजय कुमार, आरिफ की गरिमामायी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ेंः एक नहीं चार लोगों की जान बचा सकता है आपका एक यूनिट रक्त, जरूर करें दान