राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति ने बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश - पति ने खुदकुशी की कोशिश की

राजसमंद में पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने और उसके साथ रहने की जिद से आहत होकर पति ने खुदकुशी की कोशिश की. उसने अपने दोनों बच्चों के साथ ये कदम उठाया, लेकिन आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Wife Eloped with Lover in Rajsamand
Wife Eloped with Lover in Rajsamand

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 9:31 PM IST

राजसमंद.भीम थाना क्षेत्र मेंएक महिला अपने से 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई. इससे आहत होकर पति ने 4 साल के मासूम बेटे और 8 साल की बेटी के साथ खुदकुशी की कोशिश की. बालिका की चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग आए और तीनों को भीम अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला के पति को ब्यावर और बेटे को अजमेर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. यहां इनका उपचार जारी है.

एएसआई रामसिंह ने बताया कि भीम थाने में युवक ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने तलाश कर पत्नी को गुजरात से प्रेमी के साथ पकड़ा और दोनों को लेकर पुलिस भीम थाने पर पहुंची. यहां पर महिला के पति को भी बुलाया गया. पुलिस ने समझाइश की, मगर महिला अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए अड़ी रही. इस पर युवक अपने बच्चों के साथ घर लौट गया. घर पर उसने दोनों बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए और उन्हें अस्पताल लेकर गए. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

पढे़ं. पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, मृतका के भाई ने लगाए हत्या के आरोप

पहले भी इसी प्रेमी के साथ गई थी महिला :बताया जा रहा है किमहिला पहले भी प्रेमी के साथ चली गई. तब परिजनों के साथ ग्रामीणों ने समझाइश की, तो महिला वापस पति के घर लौट आई. तीन माह पहले महिला दोबारा प्रेमी के साथ चली गई. दोनों को पुलिस ने गुजरात से पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details