बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मायके से नहीं लौटी पत्नी तो सनकी पति ने साले पर निकाली भड़ास, पिटाई के बाद मारा चाकू - begusarai crime news

Begusarai News: बेगूसराय में एक सनकी पति ने अपने साले की पहले तो जमकर पिटाई की, इससे भी मन नहीं भरा तो उसपर चाकू से वार कर दिया. इसके पीछे का कारण पत्नी को मायके से विदाई नहीं देना बताया जाता है. फिलहाल साले का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है.

बेटी को विदाई नहीं देने पर सनकी पति ने खोया आपा, पिटाई के बाद साले को मार दिया चाकू
बेटी को विदाई नहीं देने पर सनकी पति ने खोया आपा, पिटाई के बाद साले को मार दिया चाकू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 2:34 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय से एक सनकी दामाद की करतूत सामने आई है. ससुराल वालों द्वारा पत्नी को विदा नहीं करने पर दामाद ने अपना आपा खो दिया और साजिश के तहत अपने साले की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं साले पर चाकू से हमला कर दिया.

सनकी पति की करतूत: घायल साले का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की वीरपुर की है. घायल की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी सर्वजीत पासवान के रूप में की गई है. वहीं आरोपी जीजा की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी दीपक पासवान के रूप में की गई है.

मायके से नहीं लौटी पत्नी तो साले को पीटा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपक पासवान अपनी पत्नी के साथ नावकोठी के शेखपुरा अपने ससुराल आया था. थोड़ी देर के बाद ही दीपक अपनी पत्नी को वापस ले जाने की जिद करने लगा जबकि ससुराल के लोगों ने कहा कि आज बेहद ठंड है. ऐसे में कल सुबह या एक दो दिन बाद जाएगी.

साले पर चाकू से किया वार: जिसके बाद दीपक गुस्से से लाल पीला होकर हंगामा करने लगा. साले की मोटरसाइकिल घर जाने के लिए मांगने लगा. ससुराल के लोगों ने आना कानी की जिसके बाद जीजा ने मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ देने की धमकी दी. थक हारकर ससुराल के लोगों ने उसे मोटरसाइकिल की चाबी दे दी.

साथ ले गया अपने घर.. पिलाई शराब: जीजा ने साले को भी साथ चलने को कहा तो वो भी साथ चला गया. बस नाराज जीजा ने साले को अपने घर पर ही शराब पिलायी और उसकी डंडे से पिटाई के बाद उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. सूचना के बाद पीड़ित के परिजनों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ससुराल वालों का आरोप है कि दीपक पासवान का भाई और उसकी मां शराब का कारोबार करते हैं.

"मेरा दामाद बेटी के साथ ससुराल आया था. थोड़ी ही देर में जाने की जिद करने लगा. उसे रुकने को कहा गया पर वो जिद पर अड़ा रहा. इसी बीच वो मेरे बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर वापस हो गया. इसी बीच उसने बेटे को शराब पिलाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की और उसे छुरा मार दिया."- अरहुल देवी, घायल की मां

इसे भी पढ़ेंः Mob Lynching In Katihar: मोबाइल चोरी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details