दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, ये थी वजह - Husband shot wife dead

Husband shot wife Dead: ग्रेटर नोएडा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Husband shoots wife dead over personal dispute in Greater Noida
Husband shoots wife dead over personal dispute in Greater Noida

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद से पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.

दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव निवासी ललित बंसल अपने परिवार के साथ गांव में पैतृक मकान में रहता है. गुरुवार शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में वहां छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के दो बेटों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है. मृतक महिला की पहचान शशि के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-पहले पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुदकुशी का प्रयास, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस को इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. इसके बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले गई. फिलहाल पुलिस ने फरार ललित बंसल की गिरफ्तारी कर लिए टीमों का गठन कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी असामाजिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह पहले भी जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें-बाल काटने को लेकर हुआ था विवाद, उस्तरे से मारकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details