नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी को गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद से पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव निवासी ललित बंसल अपने परिवार के साथ गांव में पैतृक मकान में रहता है. गुरुवार शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में वहां छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के दो बेटों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है. मृतक महिला की पहचान शशि के रूप में हुई है.