नई दिल्ली: राजधानी में एक व्यक्ति ने शक के कारण अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद वह खुद ही पुलिस के पास जा पहुंचा. एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रशांत विहार थाना इलाके के रजापुर गांव सेक्टर 9 में व्यक्ति ने पुलिस को पत्नी की हत्या के बारे में बताया. मृतक महिला की पहचान कंचन के रूप में हुई है. वहीं उसके पति की पहचान राम कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पहले हुई थी. वह राजापुर गांव, रोहिणी में किराए के मकान में रह रहा था. उसकी पत्नी उसके मना करने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, जिससे वह पत्नी पर हमेशा शक करता था. इस दौरान 13 सितंबर को पति-पत्नी में तीखी बहस हुई, जिसमें आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.