पानीपत: हरियाणा के पानीपत से महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि देर रात तहसील कैंप थाना प्रभारी के फोन पर आरोपी ने फोन कर वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास बैठा था. चारपाई पर शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था.
5 लोगों पर केस दर्ज: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, आरोपी पति को हिरासत में लिया गया. वहीं, महिला के मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी करीब 25 साल से दिमागी रूप से परेशान चल रही थी. जगह-जगह दवा दिलाने के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था.
पत्नी की दिमागी हालत से परेशान था आरोपी:आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से काफी परेशान हो गया था. जिसके चलते गुस्से में उसने लकड़ी के बड़े कुंदे से पत्नी के सिर पर दो बार हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही 61 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई. वहीं, मृत महिला के भाई दिनेश ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन गीता और जीजा लिछू अपने दो बेटे और बहू के साथ रहते थे.