हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में पति ने की पत्नी की हत्या, सिर पर हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ने पुलिस को फोन पर खुद बताई वजह - Husband murdered wife in Panipat

Husband Murdered Wife in Panipat: पानीपत में सोमवार रात पति ने बुजुर्ग पत्नी की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी. जिस समय पति ने हमला किया. हत्या के बाद पति ने पुलिस को कॉल कर कहा कि उसने पत्नी को मार दिया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

Husband Murdered Wife in Panipat
Husband Murdered Wife in Panipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 29, 2024, 1:59 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत से महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि देर रात तहसील कैंप थाना प्रभारी के फोन पर आरोपी ने फोन कर वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जहां हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास बैठा था. चारपाई पर शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था.

5 लोगों पर केस दर्ज: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, आरोपी पति को हिरासत में लिया गया. वहीं, महिला के मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी करीब 25 साल से दिमागी रूप से परेशान चल रही थी. जगह-जगह दवा दिलाने के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था.

पत्नी की दिमागी हालत से परेशान था आरोपी:आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से काफी परेशान हो गया था. जिसके चलते गुस्से में उसने लकड़ी के बड़े कुंदे से पत्नी के सिर पर दो बार हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही 61 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई. वहीं, मृत महिला के भाई दिनेश ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन गीता और जीजा लिछू अपने दो बेटे और बहू के साथ रहते थे.

परिजनों पर हत्या का आरोप: पीड़ित ने बताया कि देर रात पूरे परिवार ने मिलकर उनकी बहन की हत्या कर दी. दिनेश ने बताया कि मरने से पहले उसकी बहन गीता ने दूसरी बहन गुड्डी को फोन कर कहा कि उसका पति और बेटे उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. कुछ देर बाद उसने अपने जीजा को फोन किया तो जीजा ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर दी है. सरकारी अस्पताल से अपनी बहन की डेड बॉडी उठाकर ले जाना.

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की: वहीं, आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है. मृत महिला के मायका पक्ष वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक पूरे परिवार की गिरफ्तारी नहीं होती, वो शव नहीं उठाएंगे. मामले में डीएसपी कृष्ण अग्रोहिया ने अभी पति लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया है. बेटे बहुओं को भी जल्दी काबू किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:ट्यूशन से बढ़ गई टेंशन, बच्चों ने बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी, फरीदाबाद पुलिस के उड़ गए होश - Faridabad Children false kidnapping

ये भी पढे़ं:करनाल में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से खरीदकर ला रहे थे अफीम, रिमांड पर आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details