ETV Bharat / state

बेखौफ चोरों ने थाने में ही कर दिया हाथ साफ, आरोपी चाचा-भतीजा गिरफ्तार - THEFT IN POLICE STATION IN HARYANA

नूंह के सदर थाने में वाहनों के पार्ट चोरी करते दो चोर गिरफ्तार किए गये हैं. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा लगते हैं.

THEFT IN POLICE STATION IN HARYANA
नूंह में थाने में चोरी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2024, 10:12 PM IST

नूंह: शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, वहीं जिले के पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं. बीते दिन चोरों ने नूंह पुलिस को चैलेंज देते हुए सदर थाने में घुसकर पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पार्ट चोरी कर लिए. हालांकि पुलिस ने समय रहते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान खेड़ला निवासी इरफान पुत्र उमर और तरखान पुत्र मुस्ताक के रूप में हुई है.

सतपाल सिंह एसपीओ सिटी नूंह ने बताया कि बीते दिन नूंह में हजरत शेख मूसा दरगाह पल्ला में सालाना उर्स मनाया गया था. उसी कार्यक्रम में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी. थाने में दो से तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब वो पानी पीने के लिए थाना प्रांगण में गए, तो देखा दो आरोपी पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पास एक सफेद कट्टा (बैग) लेकर खड़े हुए थे. उसी दौरान उन्होंने एक आरोपी को भागकर काबू कर लिया तथा दूसरा आरोपी भागने लगा. कुछ दूरी पर खड़े होम गार्ड ने भागते हुए आरोपी को भी पकड़ लिया.

बेखौफ चोरों ने थाने में ही कर दिया हाथ साफ (वीडियो- ईटीवी भारत)

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के हाथ में लिए हुए बैग की तलाशी लेने पर उनमें से छोटी गाड़ियों की दो बैटरी और लोहे का सामान, बाइक के पुर्जे सहित अन्य सामान बरामद हुए. शहर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया हुआ गाड़ियों का सामान बरामद कर रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में धड़ाधड़ गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने हाई टेक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिनदहाड़े टूट रहे ताले, 60 हजार की नगदी और जेवरात हुए पार

नूंह: शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, वहीं जिले के पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं. बीते दिन चोरों ने नूंह पुलिस को चैलेंज देते हुए सदर थाने में घुसकर पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पार्ट चोरी कर लिए. हालांकि पुलिस ने समय रहते दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान खेड़ला निवासी इरफान पुत्र उमर और तरखान पुत्र मुस्ताक के रूप में हुई है.

सतपाल सिंह एसपीओ सिटी नूंह ने बताया कि बीते दिन नूंह में हजरत शेख मूसा दरगाह पल्ला में सालाना उर्स मनाया गया था. उसी कार्यक्रम में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी. थाने में दो से तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब वो पानी पीने के लिए थाना प्रांगण में गए, तो देखा दो आरोपी पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों के पास एक सफेद कट्टा (बैग) लेकर खड़े हुए थे. उसी दौरान उन्होंने एक आरोपी को भागकर काबू कर लिया तथा दूसरा आरोपी भागने लगा. कुछ दूरी पर खड़े होम गार्ड ने भागते हुए आरोपी को भी पकड़ लिया.

बेखौफ चोरों ने थाने में ही कर दिया हाथ साफ (वीडियो- ईटीवी भारत)

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के हाथ में लिए हुए बैग की तलाशी लेने पर उनमें से छोटी गाड़ियों की दो बैटरी और लोहे का सामान, बाइक के पुर्जे सहित अन्य सामान बरामद हुए. शहर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पुलिस ने चोरी किया हुआ गाड़ियों का सामान बरामद कर रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में धड़ाधड़ गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने हाई टेक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिनदहाड़े टूट रहे ताले, 60 हजार की नगदी और जेवरात हुए पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.