ETV Bharat / state

340 रुपए के गबन पर कोर्ट पहुंची बुजुर्ग महिला, 5 महीने बाद हुई FIR - FRAUD OF RS 340 CASE

बुजुर्ग अनपढ़ महिला के साथ 340 रुपए का फ्रॉड करने वाले बैंक मित्र पर 5 महीने बाद मामला दर्ज हुआ है.

FRAUD OF RS 340 CASE
340 रुपए के गबन पर कोर्ट पहुंची बुजुर्ग महिला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2024, 10:23 PM IST

रोहतक: जिले के घरावठी गांव में 70 साल की अनपढ़ पताशो देवी की बुढ़ापा पेंशन में 340 रुपए का गबन करना एक बैंक मित्र को भारी पड़ गया. 5 महीने के लंबे संघर्ष के बाद महिला ने आज आखिरकार बैंक मित्र पर मामला दर्ज करवाने में सफलता हासिल की. इसके लिए बुजुर्ग महिला को 5 महीने तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. अब कोर्ट के आदेश पर लाखनमाजरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ये था मामला : दरअसल, 25 जून को घरावठी गांव की रहने वाली 70 वर्षीय पताशो देवी गांव में ही बैंक मित्र विष्णु के पास बुढ़ापा पेंशन लेने गई थी. उस वक्त पताशो देवी के खाते में 3340 रुपए थे. बुजुर्ग महिला ने बताया कि विष्णु ने दो बार उसके अंगूठे लगवा लिए और 3000 रुपए दिए. बुजुर्ग महिला को शक हुआ तो उसने नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता विवरण निकलवाया तो पाया गया कि 340 रुपए का गबन किया गया है. फ्रॉड का खुलासा होने पर उसने बैंक मित्र को इसकी जानकारी दी तो बैंक मित्र थाने में जानकारी होने की धमकी देता रहा.

340 रुपए के गबन पर कोर्ट पहुंची बुजुर्ग महिला (Etv Bharat)

पहले भी कई बुजुर्गों के साथ कर चुका धोखाधड़ी : बुजुर्ग महिला पताशो देवी ने बताया कि आरोपी विष्णु पहले भी कई बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन बाद में पंचायत में मामला रफा-दफा हो जाता था. पीड़िता के बेटे समुंदर ने बताया कि आरोपी को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके आरोपी लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा है. महिला का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझ कर उसकी शिकायत को लंबित रखा, ताकि समझौता हो सके. समुंदर ने बताया कि ज्यादातर बुजुर्ग लोग बैंक मित्र से बुढ़ापा पेंशन इसलिए लेने जाते हैं कि उनके घुटनों में दर्द व बीमारी के कारण वो बैंक तक नहीं जा पाते. वहीं लाखनमाजरा थाने के पुलिस अधिकारी सुरेश ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं है.

रोहतक: जिले के घरावठी गांव में 70 साल की अनपढ़ पताशो देवी की बुढ़ापा पेंशन में 340 रुपए का गबन करना एक बैंक मित्र को भारी पड़ गया. 5 महीने के लंबे संघर्ष के बाद महिला ने आज आखिरकार बैंक मित्र पर मामला दर्ज करवाने में सफलता हासिल की. इसके लिए बुजुर्ग महिला को 5 महीने तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े, लेकिन महिला ने हार नहीं मानी. अब कोर्ट के आदेश पर लाखनमाजरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ये था मामला : दरअसल, 25 जून को घरावठी गांव की रहने वाली 70 वर्षीय पताशो देवी गांव में ही बैंक मित्र विष्णु के पास बुढ़ापा पेंशन लेने गई थी. उस वक्त पताशो देवी के खाते में 3340 रुपए थे. बुजुर्ग महिला ने बताया कि विष्णु ने दो बार उसके अंगूठे लगवा लिए और 3000 रुपए दिए. बुजुर्ग महिला को शक हुआ तो उसने नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता विवरण निकलवाया तो पाया गया कि 340 रुपए का गबन किया गया है. फ्रॉड का खुलासा होने पर उसने बैंक मित्र को इसकी जानकारी दी तो बैंक मित्र थाने में जानकारी होने की धमकी देता रहा.

340 रुपए के गबन पर कोर्ट पहुंची बुजुर्ग महिला (Etv Bharat)

पहले भी कई बुजुर्गों के साथ कर चुका धोखाधड़ी : बुजुर्ग महिला पताशो देवी ने बताया कि आरोपी विष्णु पहले भी कई बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन बाद में पंचायत में मामला रफा-दफा हो जाता था. पीड़िता के बेटे समुंदर ने बताया कि आरोपी को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके आरोपी लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा है. महिला का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझ कर उसकी शिकायत को लंबित रखा, ताकि समझौता हो सके. समुंदर ने बताया कि ज्यादातर बुजुर्ग लोग बैंक मित्र से बुढ़ापा पेंशन इसलिए लेने जाते हैं कि उनके घुटनों में दर्द व बीमारी के कारण वो बैंक तक नहीं जा पाते. वहीं लाखनमाजरा थाने के पुलिस अधिकारी सुरेश ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.