सोनीपत: शहर के सेक्टर 12 में आज बीजेपी नेता शशिकांत कौशिक के आवास पर संत समाज समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश के चारों दिशाओं से सैकड़ों की संख्या में संत समाज के लोग पहुंचे. इस संत समागम की अध्यक्षता स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और ज्ञान दास महाराज ने की. वहीं दोनों ने मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया और अजमेर दरगाह शरीफ और अन्य मस्जिदों में मंदिरों के प्रमाण पर सर्वे पर बोलते हुए कहा कि अब तो सऊदी अरब में भी मस्जिदों में मंदिर के प्रमाण मिले हैं. यहां पर भी सभी मस्जिदों में सर्वे होना चाहिए.
वहीं, बीजेपी नेता शशिकांत कौशिक ने भी मोहन भागवत के तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात का समर्थन किया और कहा कि मैं तो बच्चों से कहता हूं पहले तो शादी ना करें और करें तो तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करें. इस संत समागम की अध्यक्षता अयोध्या से आए स्वामी ज्ञान दास महाराज और स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने की. उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
"मैं तो कहुंगा 3 से ज्यादा बच्चे पैदा करों" : संत स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि आज हरियाणा की धरती पर इस तरह का आयोजन करना बड़े सौभाग्य की बात है. वहीं, स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू धर्म के लोगों को दो से अधिक बच्चों के पैदा करने के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का तर्क सही है. मैं तो तीन से ज्यादा बच्चे पैदा करने के समर्थन में हूं. एक या दो बच्चे पैदा होंगे तो रिश्ते नाते कैसे बनेंगे.
सभी मस्जिदों के सर्वे होना चाहिए : वहीं, उन्होंने अजमेर दरगाह शरीफ के सर्वे पर बोलते हुए कहा कि सभी मस्जिदों के सर्वे होने चाहिए. सऊदी अरब में भी अब तो मंदिर निकलने लगे हैं. अमेरिका में भी ब्रह्मा विष्णु और महादेव के मंदिर है. उन्होंने कहा कि संभल जैसी घटना दोबारा से ना दोहराई जाए, इसके लिए कानून को उप्रदवियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अयोध्या अखाड़े के स्वामी ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने भी ज्ञान दास महाराज के साथ बोलते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के बयानों को दोहराया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी 35 हजार महिलाओं को देंगे सौगात, 9 दिसंबर को हरियाणा से होगा आगाज