रुड़की: एक युवक द्वारा पहली बीवी होने के बावजूद दूसरा निकाह करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जब पहली बीवी ने इसका विरोध किया तो शौहर ने उसकी पिटाई कर दी और घर से बाहर निकालने की धमकी दी. सताई हुई बीवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. बहरहाल पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है.
पहली बीवी होते हुए शौहर ने किया दूसरा निकाह:मिली जानकारी के मुताबिक रुड़कीसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला का निकाह करीब सात साल पहले हुआ था. महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने कुछ महीने पहले दूसरी महिला से निकाह कर लिया. इसके बाद उसे एक किराए का मकान दिलाया, जहां वो रह रही है, जिससे उसके बारे में किसी को पता ना चल सके.
बीवी ने किया विरोध,तो की पिटाई:महिला का आरोप है कि अक्सर उसका शौहर रात को घर से बाहर रहता था. इस बारे में जब भी उससे कुछ पूछती, तो वह काम के सिलसिले में बहाना बनाकर टाल देता था, जिससे उसको शौहर पर शक हुआ और उसने मायके पक्ष के लोगों की मदद से शौहर पर निगरानी रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान महिला को जानकारी मिली कि उसके शौहर ने दूसरा निकाह किया है. इसके बाद जब महिला ने शौहर के सामने इसका विरोध किया, तो पति ने उसकी पिटाई कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-