जयपुर :राजधानी जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने हथौड़े से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद उसने खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही मौके पर बेसुध पड़े आरोपी पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को शिप्रापथ थाना इलाके के महारानी फार्म क्षेत्र में 56 वर्षीय व्यक्ति विष्णु गुप्ता ने उसकी पत्नी 50 वर्षीय सरिता गुप्ता का सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इन दोनों का बेटा सुबह जल्दी चेन्नई जाने के लिए एयरपोर्ट निकला था. बेटे के जाने के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर महिला के पति विष्णु गुप्ता ने उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद आरोपी पति ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें -चरित्र शंका में पत्नी की पति ने की हत्या, थाने आकर खुद कबूला सच
पुलिस को पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी. पड़ोस में रहने वाली महिला सुबह उनके घर पर गई थी. काफी देर तक घंटी बजाने पर भी कोई बाहर नहीं आया. उसके बाद काफी देर तक गेट को बजाया, लेकिन किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया. इसके बाद आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. लोगों ने काफी आवाज लगाई, लेकिन मकान के अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घर का गेट तोड़कर अंदर देखा तो महिला लहूलुहान हालत में पड़ी थी. वहीं, महिला का पति भी अचेत अवस्था में पड़ा मिला. विष्णु गुप्ता को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, महिला के शव का सवाई मानसिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.
पड़ोसियों के मुताबिक विष्णु गुप्ता और उसकी पत्नी सरिता के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. एक जमीन खरीदने को लेकर दोनों में झगड़ा भी चल रहा था. मृतक महिला सरिता एक जमीन खरीदना चाहती थी, लेकिन उसका पति विष्णु जमीन खरीदने का इच्छुक नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था.