दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद में पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - MURDER IN GHAZIABAD

-पति बना पत्नी के प्रेमी का कातिल -अवेध संबंध बनी हत्या की वजह

गाजियाबाद में पति ने पत्नी के प्रेमी की, की हत्या, टैटू से खुला राज
गाजियाबाद में पति ने पत्नी के प्रेमी की, की हत्या, टैटू से खुला राज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 9:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों में उपजे विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. पुलिस के अनुसार, 3 नवंबर की रात कनावनी क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू से हत्या कर दी गई थी. प्रारंभिक जांच में मृतक के हाथ में मौजूद टैटू से उसकी पहचान विवेक के रूप में हुई. इस हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंधों का विवाद बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद मृतक के हाथ पर जो टैटू था इसकी फोटो देख कर परिवार वालों ने पुलिस से संपर्क किया और लाश को देखकर उसकी शिनाख्त की.

गाजियाबाद में पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (Etv bharat)

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस हत्या में दो युवकों का हाथ है. गहन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक और एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के जीवन में चल रहे पारिवारिक तनाव और उसके निजी संबंधों को लेकर विवाद लंबे समय से बढ़ रहा था. आरोपी की पत्नी और मृतक के बीच कुछ समय से संबंध होने के कारण, आरोपी इस मामले को लेकर चिंतित था. घटना वाली रात आरोपी अपने मित्र के साथ शराब ठेके के पास बैठा था, तभी वहां मृतक आ गया.

पुलिस के अनुसार तीनों के बीच तीखी कहासुनी के बाद, आवेश में आकर दोनों ने मृतक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई, और आरोपी वहां से भाग निकले. बाद में चाकू को झुग्गियों के पास छिपा दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details