मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्याकर दी. पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. हत्या के बाद सनकी पति अपनी मृत पत्नी के शव के पास बैठा रहा.
पति ने पत्नी की हत्या की: जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.
15 साल पहले हुई थी शादी: मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. घटना लखौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की है. घटना के बारे में मृतका के चाचा ने बताया कि लड़की की शादी 15 साल पहले लखौरा थाना के युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही महिला का पति उसके साथ छोटी मोटी बात पर मारपीट करता था.
"कल ही लड़की से फोन पर बात हुई थी तो उसने फोन पर राशन की मांग की थी. बेटी की मांग पर उसके पिता और मैं राशन आदि लेकर आज आने वाले थे. तभी आज सूचना मिली कि उसके पति ने उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी है और हत्या करने के बाद वह शव के पास ही बैठ रहा."- मृतका के चाचा