झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी की कटी हथेली लेकर घूम रहा है सनकी पति! जानें, क्या है पूरा माजरा - HUSBAND CUTS OFF WIFE PALM

साहिबगंज में अजीबोगरीब घटना हुई. एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा बर्ताव किया कि परिजन ही नहीं पूरा गांव हैरान है.

Husband Cuts Off Wife Palm
अस्पताल में इलाजरत लक्ष्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 7:47 PM IST

साहिबगंज: लत और सनक इंसान से क्या कुछ नहीं करा देती है. गुस्सा जब हावी हो जाए को इंसान कुछ भी कर गुजरता है चाहे रास्ते में रिश्तेदार रोड़ा बने या कोई और वो किसी की परवाह किए बिना उनकी जान से खेल जाता है. साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा में एक ऐसी ही घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

एक शराबी पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का दाहिने हाथ की हथेली को धारदार हथियार से काट दिया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद पति अपनी पत्नी की कटी हुई हथेली लेकर फरार हो गया है. उस हथेली को लेकर वो कहां घूम रहा है या उसका उसने क्या किया ये किसी को नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि पति की हैवानियत भरे करतूत की चर्चा हर किसी की जुबान पर है.

अस्पताल में बयान देतीं लक्ष्मी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला लक्ष्मी को इलाज के लिए साहिबगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिरवाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी पति और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित लक्ष्मी (20 वर्ष) ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व वो तमिलनाडु से साहिबगंज आई थी. वह तमिलनाडु में रहकर सिलाई-बुनाई का काम सीख रही थी.

शनिवार की शाम पति बीर मुंडा गांव के प्रताप उरांव के साथ आया और उससे सब्जी की मांग की. पति ने कहा कि वह सब्जी के साथ शराब पीएगा. शराब पीने के बाद पति जुआ खेलने के लिए पैसे की मांग करने लगा. इस पर लक्ष्मी ने पैसा देने से इनकार कर दिया.

कटी हथेली लेकर फरार हुए दरिंदे

लक्ष्मी ने बताया कि उसके इनकार करने पर पति ने पकड़ लिया, वह कुछ समझ नहीं पायी, उसे लगा कि उसका पति मजाक कर रहा है. इसके बाद पति ने अपने दोस्त प्रताप से कहा कि इसका हाथ काट दो. लक्ष्मी ने बताया कि पति ने उसके मुंह दबा दिया और उसका दोस्त धारदार हथियार से उसका हाथ काटने लगा. हालांकि उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद पति ने छोड़ दिया. लेकिन उसके दोस्त ने उसे लक्ष्मी को पकड़ लिया फिर पति ने अपनी पत्नी के दाहिने हाथ की हथेली को पूरी तरह से काटकर अलग कर दिया. इसके बाद वे कटी हुई हथेली लेकर भाग गए.

पुलिस जांच में जुटी

इधर, महिला की चीख-पुकार सुनने के बाद लोग जुट गए और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने ही घायल महिला को इलाज के लिए साहिबगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के संबंध में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि महिला ने हथेली काटने की शिकायत की है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Koderma: सनकी पति की करतूत! पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

रुबिका पहाड़िन हत्याकांड के आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, शव के 18 टुकड़े को ठिकाने लगाने में की थी मदद

रुबिका से पहले हुई थी रूली खातून की हत्या, कई टुकड़ों में मिला था शव, परिजनों के अब तक नहीं मिला इंसाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details