साहिबगंज: लत और सनक इंसान से क्या कुछ नहीं करा देती है. गुस्सा जब हावी हो जाए को इंसान कुछ भी कर गुजरता है चाहे रास्ते में रिश्तेदार रोड़ा बने या कोई और वो किसी की परवाह किए बिना उनकी जान से खेल जाता है. साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा में एक ऐसी ही घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
एक शराबी पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का दाहिने हाथ की हथेली को धारदार हथियार से काट दिया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद पति अपनी पत्नी की कटी हुई हथेली लेकर फरार हो गया है. उस हथेली को लेकर वो कहां घूम रहा है या उसका उसने क्या किया ये किसी को नहीं पता लेकिन इतना जरूर है कि पति की हैवानियत भरे करतूत की चर्चा हर किसी की जुबान पर है.
पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला लक्ष्मी को इलाज के लिए साहिबगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिरवाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी पति और उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित लक्ष्मी (20 वर्ष) ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व वो तमिलनाडु से साहिबगंज आई थी. वह तमिलनाडु में रहकर सिलाई-बुनाई का काम सीख रही थी.
शनिवार की शाम पति बीर मुंडा गांव के प्रताप उरांव के साथ आया और उससे सब्जी की मांग की. पति ने कहा कि वह सब्जी के साथ शराब पीएगा. शराब पीने के बाद पति जुआ खेलने के लिए पैसे की मांग करने लगा. इस पर लक्ष्मी ने पैसा देने से इनकार कर दिया.
कटी हथेली लेकर फरार हुए दरिंदे