झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीसरी पत्नी रूठ कर गई मायके! पत्नी का प्यार पाने के लिए पति ने रच डाली साजिश - Conspiracy to get love - CONSPIRACY TO GET LOVE

False story of kidnapping. तीसरी पत्नी रूठ कर मायके चली गई थी, जिसे मनाने में नाकाम पति ने एक खौफनाक साजिश रची. फिलहाल पति अस्पताल में भर्ती है.

False story of kidnapping
तरहसी थाना (ईटीवी भारत-फाइल फोटो)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 10:00 PM IST

Updated : May 28, 2024, 10:22 PM IST

पलामू: एक व्यक्ति की तीसरी पत्नी रूठ कर मायके चली गई. पत्नी को मनाने के लिए पति ने काफी मिन्नतें की. नहीं मानने पर पति ने खौफनाक साजिश रच डाली. पति ने शुरुआत में आत्महत्या की कोशिश की और बाद में अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा के रहने वाले पूरनचंद महतो ने तीन शादियां की है. पहली पत्नी की मौत हो गई है, दूसरी पत्नी ने पूरनचंद महतो को छोड़ दिया है. दूसरी पत्नी के छोड़े जाने के बाद पुराण चंद महतो ने पलामू के तरहसी के नवगढ़ की रहने वाली एक महिला के साथ तीसरी शादी की थी. तीसरी पत्नी के साथ पूरनचंद महतो का विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके के चली गई थी.

पूरनचंद महतो ने पत्नी को मनाने के लिए काफी मिन्नतें की थी. 20 मई को पत्नी मायके गई थी, 21 मई को पूरनचंद के ससुराल में पंचायत हुआ था. पंचायत में पत्नी ने पूरनचंद के साथ जाने से इनकार कर दिया था. पत्नी द्वारा इनकार किए जाने के बाद पूरनचंद ससुराल से निकल कर इधर-उधर भटक रहा था. पूरनचंद के घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता ने पुलिस के समक्ष उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. 24 मई को पूरनचंद चुपके से लेस्लीगंज के पिपरा स्थित अपने घर गया और शर्ट बदलकर बाहर निकल गया था. पूरनचंद के घर में दाखिल होने की जानकारी परिजनों को नहीं हो पाई थी.


"पूरनचंद ने पत्नी को मनाने की कोशिश की थी. पत्नी के नहीं मानने के बाद पूरनचंद ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी.पूरनचंदकी तीन शादियां हुई है एक की मौत हो गई थी, एक पत्नी की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज है."नीरज कुमार, थाना प्रभारी, तरहसी

पत्नी का प्यार पाने के लिए खुद के अपहरण की बनाई कहानी

पूरनचंद ने उसके बाद पत्नी का प्यार पाने के लिए एक साजिश रची और खुद से अपने हाथ पैर को बांधा था. ससुराल से करीब एक किलोमीटर दूर अमानत नदी में रेत से खुद के शरीर को ढक लिया था ताकि ऐसा लगे कि उसे बांधकर फेंका गया है. 25 मई को इलाके से गुजर रहे लोगों ने पुरानचंद के हालत को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद तरसती थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. 28 मई को पूरनचंद ने तरहसी थाना की पुलिस को बयान दिया है जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

इंस्टाग्राम पर असम और दिल्ली की लड़की को झारखंड के लड़के से हुई दोस्ती, दिल्ली में मिले और पलामू में पकड़े गए! - Friendship on Instagram

प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने जमकर किया हंगामा, युवक की मां ने लगाया 2 लाख रंगदारी मांगने का आरोप - Girlfriend creates ruckus

Last Updated : May 28, 2024, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details