पलामू: एक व्यक्ति की तीसरी पत्नी रूठ कर मायके चली गई. पत्नी को मनाने के लिए पति ने काफी मिन्नतें की. नहीं मानने पर पति ने खौफनाक साजिश रच डाली. पति ने शुरुआत में आत्महत्या की कोशिश की और बाद में अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा के रहने वाले पूरनचंद महतो ने तीन शादियां की है. पहली पत्नी की मौत हो गई है, दूसरी पत्नी ने पूरनचंद महतो को छोड़ दिया है. दूसरी पत्नी के छोड़े जाने के बाद पुराण चंद महतो ने पलामू के तरहसी के नवगढ़ की रहने वाली एक महिला के साथ तीसरी शादी की थी. तीसरी पत्नी के साथ पूरनचंद महतो का विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके के चली गई थी.
पूरनचंद महतो ने पत्नी को मनाने के लिए काफी मिन्नतें की थी. 20 मई को पत्नी मायके गई थी, 21 मई को पूरनचंद के ससुराल में पंचायत हुआ था. पंचायत में पत्नी ने पूरनचंद के साथ जाने से इनकार कर दिया था. पत्नी द्वारा इनकार किए जाने के बाद पूरनचंद ससुराल से निकल कर इधर-उधर भटक रहा था. पूरनचंद के घर नहीं पहुंचने पर उसके पिता ने पुलिस के समक्ष उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. 24 मई को पूरनचंद चुपके से लेस्लीगंज के पिपरा स्थित अपने घर गया और शर्ट बदलकर बाहर निकल गया था. पूरनचंद के घर में दाखिल होने की जानकारी परिजनों को नहीं हो पाई थी.