झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी गई थी भाई को राखी बांधने इधर घर में पति ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया कारण - Husband committed suicide in dumka - HUSBAND COMMITTED SUICIDE IN DUMKA

Husband Committed Suicide. दुमका में एक स्टोन चिप्स व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

husband-commits-suicide-after-wife-goes-to-mayka-on-raksha-bandhan
स्ट्रेचर पर रखा शव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 10:32 PM IST

दुमका:नगर थाना क्षेत्र के ग्रांट स्टेट मोहल्ले में लगभग 55 वर्षीय मधुरेंद्र झा नामक एक स्टोन चिप्स व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, जिसका कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों और मित्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मधुरेंद्र झा सुबह से बिल्कुल ठीक थे. दोपहर में उनकी पत्नी दुमका शहर के ही न्यू बांधपाडा इलाके में रहने वाले अपने भाई के घर राखी बांधने गई थी. वह अपने साथ अपनी बेटी को भी ले गई. एक बेटा है जो चेन्नई में पढ़ाई कर रहा है. घर में अकेले मधुरेंद्र ही थे. हालांकि दुमका के दूसरे मोहल्ले में ही उनके परिवार के और लोग भी रहते हैं. देर शाम में जब कुछ परिजन घर आए तो दरवाजा बंद पाया और फिर कुछ देर बाद पता चला कि उन्होंने सुसाइड कर ली. यह भी जानकारी मिली कि उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मेरी मौत के लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है. मैं खुद यह कदम उठा रहा हूं.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मधुरेंद्र को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. परिवार के संबंधी या मित्र कोई भी इस घटना में यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिरकार इस घटना की वजह क्या थी. सभी का कहना है कि वे काफी सरल स्वभाव के थे. उनका व्यवसाय भी अच्छा चल रहा था. परिवार में भी कोई परेशानी नहीं थी लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया यह समझ से परे है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में दुमका नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि ग्रांट स्टेट में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड छोड़ा है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, घायल पति का चल रहा अस्पताल में इलाज

ये भी पढ़ें:लोध फॉल के पास सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना युवकों को पड़ा भारी, आधे घंटे तक हलक में अटकी रही जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details