दुमका:नगर थाना क्षेत्र के ग्रांट स्टेट मोहल्ले में लगभग 55 वर्षीय मधुरेंद्र झा नामक एक स्टोन चिप्स व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, जिसका कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिजनों और मित्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मधुरेंद्र झा सुबह से बिल्कुल ठीक थे. दोपहर में उनकी पत्नी दुमका शहर के ही न्यू बांधपाडा इलाके में रहने वाले अपने भाई के घर राखी बांधने गई थी. वह अपने साथ अपनी बेटी को भी ले गई. एक बेटा है जो चेन्नई में पढ़ाई कर रहा है. घर में अकेले मधुरेंद्र ही थे. हालांकि दुमका के दूसरे मोहल्ले में ही उनके परिवार के और लोग भी रहते हैं. देर शाम में जब कुछ परिजन घर आए तो दरवाजा बंद पाया और फिर कुछ देर बाद पता चला कि उन्होंने सुसाइड कर ली. यह भी जानकारी मिली कि उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मेरी मौत के लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है. मैं खुद यह कदम उठा रहा हूं.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मधुरेंद्र को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. परिवार के संबंधी या मित्र कोई भी इस घटना में यह नहीं बता पा रहे हैं कि आखिरकार इस घटना की वजह क्या थी. सभी का कहना है कि वे काफी सरल स्वभाव के थे. उनका व्यवसाय भी अच्छा चल रहा था. परिवार में भी कोई परेशानी नहीं थी लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया यह समझ से परे है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी