उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले पत्नी का घोंटा गला फिर उठा लिया आत्मघाती कदम, राजस्थान के रहने वाले दंपत्ति का शव मिलने से मचा हड़ंकप - HUSBAND SUICIDE AFTER KILLING WIFE

मथुरा के एक मकान में पति-पत्नी का शव मिलने से मच गई सनसनी, मामूली कहासुनी का खौफनाक अंत

Etv Bharat
बच्ची के सिर उठ गया माता-पिता का साया (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 4:57 PM IST

मथुरा: यूपी के मथुरा के हाईवे थाना इलाके के कन्हैया कुंज कॉलोनी में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब घर से पति-पत्नी के शव बरामद मिला. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच देर रात विवाद हुआ जिसके बाद पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

पूरी घटना पर एसपी सिटी मथुरा डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि, हाईवे थाना इलाके के कन्हैया कुंज एक कॉलोनी में पति-पत्नी रहते थे. ये लोग राजस्थान के रहने वाले थे जो पिछले पांच साल से यहां रह रहे थे. पति दीपक प्राइवेट टीचर का काम करता था और उसकी पत्नी घर पर सिलाई का काम करती थी. सुबह जब इनकी बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में पति और पत्नी की डेड बॉडी पड़ी हुई थी.

एसपी सिटी मथुरा अरविंद कुमार ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी सिटी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर के सबूत इकट्ठा किए गए हैं. जब मृतक के परिजनों से बातचीत की गई और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर ले लगता है कि दीपक का उसकी पत्नी का विवाद चल रहा था, संभवत देर रात्रि भी इन दोनों के बीच में कहासुनी हुई जिसके बाद दीपक ने गला घोटकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसने भी आत्महत्या कर ली, दोनों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मजिस्ट्रेट से पंचनामा भरवा लिया गया है और डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या बात सामने आती है उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने किया सुसाइड, फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा ये मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details