उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शक में हैवान बना पति; कुदाल मारकर पत्नी की हत्या के बाद कोतवाली में किया सरेंडर - Murder of woman in Sitapur - MURDER OF WOMAN IN SITAPUR

सीतापुर महमूदबाद कोतवाली इलाके के रुदाईन गांव में (Murder of Wife in Sitapur) हैवान पति ने मामूली शक में कुदाल मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया है.

सीतापुर में महिला की मर्डर.
सीतापुर में महिला की मर्डर. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 9:29 PM IST

सीतापुर में हैवान बना पति. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat)

सीतापुर:महमूदबाद कोतवाली इलाके के रुदाईन गांव में पति ने कुदाल से पत्नी के सिर पर कई वार किये. कुदाल के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने किसी तरह एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डाॅक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पलात के लिए रेफर कर दिया. वहां महिला की मौत हो गई. उधर पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी पति ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

जानकारी के अनुसार, महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रुदाईन गांव निवासी गरीबे लाल (40) का विवाह रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के गोंदहा गांव निवासी टीना देवी (35) से लगभग 18 वर्ष पूर्व हुआ था. टीना देवी के पांच बच्चे हैं. इनमें से तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. बताया जाता है कि कुछ माह पहले टीना सकरन थाना क्षेत्र के सांडा अपने नंदोई सियाराम के घर गई थी. वहां रुकने के बाद वह करीब एक हफ्ता पहले ही अपनी ससुराल रुदाईन आई थी. सूत्रों के अनुसार गरीबे लाल अपनी पत्नी पर शक करता था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था.

सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद गुस्साए गरीबे लाल ने पत्नी टीना के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया. इससे टीना मूर्छित होकर गिर पड़ी. आननफानन पड़ोसी और परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से टीना को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान टीना ने दम तोड़ दिया. वारदात के बाद आरोपी गरीबे लाल ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. मौके से आला कत्ल बरामद कर लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : हैवानियत! बेटे ने मां की गला काटकर कर दी हत्या, फिर सिर लेकर हो गया फरार

यह भी पढ़ें : सीतापुर में महिला की हत्या कर लाश के टुकड़े फेंकने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details