समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर अवैध संबंध में बिजली मिस्त्री की हत्या हुई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बिजली मिस्त्री हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लिया है. इस मामले में पति-पत्नी कर जेल भेज दिया. सदर डीएसपी ने पूरे मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि मुसरीघरारी थाना इलाके में गंगापुर में 7 फरवरी को बिजली मिस्त्री का शव बरामद किया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इस घटना में संलिप्त पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
जमुई में पति पत्नी गिरफ्तार: बताया जाता है की घटना के खुलासा को लेकर एफएसएल टीम की मदद भी ली गई थी. आरोपी के घर से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है. बताया गया है कि मृतक बिजली मिस्त्री का काम करता था. वह प्रत्येक दिन की भांति सात फरवरी को काम करने के लिए गया था. बिजली मिस्त्री अपने गांव निवासी एक शख्स के घर आया जाया करता था. इसी बीच बिजली मिस्त्री उसकी पत्नी के बीच बातचीत होने लगी. बातचीत होते-होते दोनों के बीच अवैध संबंध हो गया. दोनों के संबंधों की जानकारी हुई तो शख्स अपने घर में ही लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पत्नी दर्ज कराया मामला:सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि"हत्या के पश्चात घटना में अपनी संलिप्ता छुपाने के उद्देश्य एवं पुलिस से बचने को लेकर शख्स बिजली मिस्त्री के शव को गंगापुर पेठिया के पास आरा मिल के बगल में फेंक दिया. मृतक का साइकिल भी वहीं ले जाकर खड़ा कर दिया." 8 फरवरी को सुबह शव बरामद होने की सूचना पुलिस को मिली मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन पर मुसरीघरारी थाने में एक कांड दर्ज किया गया.
दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी:सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि कांड के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.